Son killed his mother by stabbing her in Korba: कोरबा जिले के रताखर बस्ती में एक बेटे ने चरित्र पर संदेह के चलते अपनी मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मां भी शराब की आदी थी, जिससे बेटा परेशान रहता था. मृतक महिला का नाम मीरा उरांव है. मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार मीरा उरांव अपने छोटे बेटे मनोज उरांव के साथ राताखार बस्ती में रहती थी. उसके पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है, जबकि बड़ा बेटा पॉक्सो एक्ट के तहत पहले से ही जेल की सजा काट रहा है.
महिला शराब पीने की भी आदी थी, जिससे छोटा बेटा काफी तनाव में रहता था. इसके साथ ही दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. वहीं बेटा भी मां के चरित्र पर शक करता था, जिसके चलते वह हमेशा उससे झगड़ता रहता था.
गुरुवार की रात जब बेटा मनोज उरांव घर पहुंचा तो एक बार फिर उसका मां से विवाद होने लगा. गुस्से में बेटे ने चाकू निकाल मां पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. इधर, शोर सुनकर जब आसपास के लोग घर पहुंचे तो महिला लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी थी. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
चरित्र शंका में पत्नी का कत्ल: जालिम पति करता था अफेयर का शक, वाइफ को पीट-पीटकर मार डाला
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी बेटे को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
शुक्रवार को महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS