Chetan Bhagat Urfi Javed: लड़कों को भटका रही है उर्फी जावेद चेतन भगत के बयान पर भड़कीं एक्ट्रेस दिया करारा जवाब
Publish Date: | Mon, 28 Nov 2022 12:28 PM (IST)
Chetan Bhagat Urfi Javed: काफी फेमस ऑथर चेतन भगत अपने एक कमेंट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने उर्फी जावेद को लेकर एक विवादित बयान दे दिया था। जिस पर अब उर्फी जावेद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि चेतन भगत ने उर्फी पर रेप कल्चर को लेकर बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। एक इवेंट में चेतन भगत ने कहा था कि ‘इंटरनेट एक अच्छी चीज है, लेकिन इसने हमारे यूथ को कमजोर बना दिया है। लड़के सारा दिन फोन में रील्स देखते रहते हैं। फोटो लाइक करते हैं। यूथ उर्फी जावेद की फोटो लाइक कर रहा है। मेरे को उर्फी की सारी ड्रेसेस पता है। उर्फी जावेद यूथ को भटका रही हैं।’
रेप कल्चर को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
चेतन भगत के इस बयान के बाद अब उर्फी जावेद ने भी अपना रिएक्शन दिया है। हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखने वाली उर्फी ने चेतन भगत को करारा जवाब दिया है। उर्फी ने कथित तौर पर चेतन भगत के व्हाट्सएप चैट्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर कर उन्हें मी टू मूवमेंट की याद दिला दी है। इतना ही नहीं चेतन भगत ने ये भी कहा कि ‘उर्फी की गलती नहीं है, वो अपना करियर बना रही है। लोग बिस्तर में घुस कर उर्फी की तस्वीरें देख रहे हैं। आज मैं भी उर्फी की तस्वीर देख कर आया हूं। उर्फी जावेद जैसे लोग मिलते रहते हैं। इस पर कहानियां बनती रहती हैं।’\
उर्फी ने भी दिया करारा जवाब
इसके बाद उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में चेतन भगत पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि ‘जब अपने से आधी उम्र की लड़की के इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर मेसेज कर रहे थे, तब भी उन लड़कियों के कपड़ों ने भड़काया था? ऐसे आदमी होते हैं, जो अपनी कमियों को मानने की जगह औरतों को गलत ठहराते हैं। तुम बेवजह में ही मुझे अपनी बातों में लेकर आए। मेरे कपड़ों के बारे में बोला कि उनके युवा लड़के भटक रहे हैं। ये घटिया हरकत है। तुम्हारा युवा लड़कियों को मैसेज करना उन्हें भटकाना नहीं था?’
इसके आगे उर्फी ने कहा कि ‘रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद कर दो तुम बीमार दिमाग वाले लोगों। मिस्टर चेतन भगत मर्दों के बर्ताव के लिए औरतों को जिम्मेदार ठहराना पुरानी सोच है। हमेशा दूसरे जेंडर पर उंगली उठाओ। अपनी गलती मच देखो। तुम्हारे जैसे लोग लड़कों को ये सिखा रहे हैं। मैं नहीं तुम जैसे लोग लड़कों को ये सिखा रहे हैं कि कैसे अपनी गलतियों का ठीकरा औरतों और उनके कपड़ों पर फोड़ा जाता है।’
Posted By: Ekta Sharma