छत्तीसगढ़स्लाइडर

ताकि धूल से मिल सके निजात: बालोद में सालों बाद बनेगी डामर वाली सड़क, सीसी रोड पर बिछाएंगे परत, शुरू हुआ काम

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बालोद शहर को धूल से मुक्त करने की कवायद नगर पालिका ने शुरू कर दी है। इसके लिए शहर के अंदर की सड़कों का डामरीकरण शुरू किया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को पूजन कर इसका काम शुरू किया गया। विधिवत रूप से सड़क बनाने का काम बुधवार से शुरू हो जाएगा। शुरुआती तौर पर इसमें शहर की दो मुख्य सड़कों को शामिल किया गया है। अभी तक पूरे शहर में सीसी रोड ही बनी थी। ऐसे में सालों बाद लोगों को डामर वाली सड़क मिल सकेगी। 

नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि बालोद नगर में 80 लाख रुपये की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-933 से लेकर जय स्तंभ चौक तक और घड़ी चौक से लेकर मधुर चौक तक डामरीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके तहत पुरानी सड़क को थोड़ा से तोड़कर उस पर डामर की परत बिछाई जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि सीसी रोड होने के कारण धूल बहुत उड़ती है, जिससे लोग परेशान रहते हैं। पूजन के समय पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा भी मौजूद रहे। 

कल से ही शुरू होगा काम

नगरपालिका के इंजीनियरों ने बताया कि कल यानी बुधवार से ही इसका काम शुरू हो जाएगा। आज विधि विधान से पूजन किया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष और पूर्व विधायक ने बताया कि इससे राहगीरों को काफी आसानी होगी। बरसों से मांग थी कि एक पक्की सड़क का निर्माण शहर के बीचों-बीच होना चाहिए। इससे पहले सील कोर्ट और सीसी रोड का निर्माण किया गया था पर वह काफी नहीं था।

दल्ली चौक से पास तक होगा सौंदर्यीकरण

नगर पालिका अध्यक्ष ने सड़क सौंदर्यीकरण की मांग की थी, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकृत कर दिया है। इसके लिए बजट भी जारी हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि शहर अब विस्तृत हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग का काम भी शहर से होकर गुजर रहा है। उस पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और जो शहर के अंदरूनी क्षेत्र है जो निकाय के इलाके हैं उन क्षेत्रों में भी सुगम सड़क बनाने कार्य किया जा रहा है।

Source link

Show More
Back to top button