सीनियर IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत: CAT ने दिए बहाली के निर्देश, लगे थे राजद्रोह और भ्रष्टाचार के इल्जाम
CAT Ordered Reinstatement Of GP Singh Service Chhattisgarh IPS Officer GP Singh: छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी आईपीएस जीपी सिंह को कैट (सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल) से बड़ी राहत मिली है। कैट ने आदेश दिया है कि जीपी सिंह से जुड़े सभी मामलों को चार हफ्ते के अंदर सुलझाकर बहाल किया जाए. जुलाई 2023 में राज्य सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी.
CAT Ordered Reinstatement Of GP Singh Service Chhattisgarh IPS Officer GP Singh: छत्तीसगढ़ सरकार ने 2022 में जीपी सिंह के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया था। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। हालांकि, बाद में उन्हें हाई कोर्ट से जमानत मिल गई। सिंह के बारे में यह भी अफवाह थी कि उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है, लेकिन ऐसा नहीं था.
एसीबी ने सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और देशद्रोह का मामला दर्ज किया था
जुलाई 2021 में एसीबी ने सिंह के पुलिस लाइन स्थित सरकारी बंगले और राजनांदगांव और ओडिशा में 15 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी. इसमें 10 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति समेत कई संवेदनशील दस्तावेज मिले थे. इसके बाद एसीबी ने जीपी सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
उधर, सरकार ने उन्हें 5 जुलाई को निलंबित कर दिया और 8 जुलाई की रात उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर दिया. आरोप था कि जीपी सिंह सरकार गिराने की साजिश रच रहे हैं. 9 जुलाई 2021 को जीपी सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की थी.
CAT Ordered Reinstatement Of GP Singh Service Chhattisgarh IPS Officer GP Singh: मामले की जांच के बाद जीपी सिंह को 11 जनवरी 2022 को नोएडा से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद मई 2022 में उन्हें जमानत मिल गई.
21 जुलाई 2023 को सेवा समीक्षा समिति की सिफारिश पर आईपीएस जीपी सिंह को संघ ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी. भारत सरकार द्वारा गृह मंत्रालय। तब जीपी सिंह की 8 साल की सर्विस बाकी थी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS