डिंडौरी में लापरवाह पीठासीन अधिकारी निलंबित: शराब के नशे में पहुंचे थे, काम में डाली बाधा, कलेक्टर ने की कार्रवाई

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में निर्वाचन डयूटी में लगे लापरवाह पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने निलंबित कर दिया गया है। दरअसल विधानसभा चुनाव कराने के लिए 16 नवंबर को समस्त पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी को मतदान केन्द्रों में भेजने विधानसभा क्षेत्रवार आदेश वितरण किया जा रहा था।
शराब के नशे में पहुंचे थे
इस दौरान ब्रजेश कुमार सिरसाम मत्स्य निरीक्षक कार्यालय सहायक संचालक मत्स्य डिडौरी, जिसकी ड्यूटी निर्वाचन कार्य में पीठासीन अधिकारी के पद पर दल कमांक 324 मतदान केन्द्र कमांक 78 शहपुरा में लगाई गई थी। ब्रजेश कुमार सिरसाम शराब के नशे में उपस्थित होकर न तो अपना आदेश प्राप्त किया, बल्कि अन्य कर्मचारियों को निर्वाचन आदेश वितरण कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया है।
कलेक्टर ने किया निलंबित
उक्त कृत्य के लिए ब्रजेश कुमार सिरसाम मत्स्य निरीक्षक कार्यालय सहायक संचालक मत्स्य डिंडौरी को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा द्वारा मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 8 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
राजस्व अनुभाग डिंडोरी में सलंग्न
निलंबन काल में सिरसाम का मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग डिंडोरी निर्धारित किया जाता है। निलंबन अवधि में सिरसाम को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक