हनी ट्रैप में फंसा कारोबारी: वॉट्सऐप पर लड़की ने की दोस्ती, मिलने बुलाया और न्यूड वीडियो बनाया, सोने की चेन और अंगूठियां उतरवा लीं

Businessman trapped in Madhya Pradesh Gwalior honey trap: हनीट्रैप गिरोह ने एमपी के ग्वालियर जिले के एक व्यापारी को निशाना बनाया है। इस बार गिरोह के जाल में दाल बाजार का 33 वर्षीय व्यापारी फंस गया। व्हाट्सएप पर दोस्त बनी महिला ने उसे अकेले मिलने के लिए बुलाया। यहां उसके कपड़े उतरवाकर वीडियो बना लिया, फिर ब्लैकमेल कर उसकी सोने की चेन, 2 अंगूठी और एटीएम से 1 लाख रुपए भी निकाल लिए।
इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर और रुपए मांगने लगे। व्यापारी ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। एक युवती और तीन पुरुष फरार हैं।
मिलने के लिए बुलाया, कमरे में पहले से ही साथी मौजूद थे
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि 5 जून को उसके मोबाइल पर कॉल आया। उसने एक लड़की से बात की। लड़की ने अपना नाम पलक गुप्ता बताया। इसके बाद वह व्हाट्सएप पर चैट करने लगी। 6 जून को लड़की ने उसे कॉल कर संतोष वाटिका के पास मिलने के लिए बुलाया। जब वह वहां पहुंचा तो लड़की उसे एक कमरे में ले गई। वहां पहले से ही एक महिला और तीन पुरुष मौजूद थे।
महिला और तीनों युवक कमरे से बाहर निकल गए। युवती ने उसके कपड़े उतार दिए। इसी बीच महिला और तीनों युवक कमरे में आ गए और मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे। उन्होंने उसे धमकाकर सोने की चेन और दो अंगूठियां छीन लीं। एटीएम कार्ड का पासवर्ड पूछकर एक लाख रुपए निकाल लिए।
जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ की जा रही है। उसके साथियों का पता लगाया जा रहा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS