जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में 4 बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां: डूबने से 3 मासूमों की मौत, कुएं में लाशें देख दहल उठा दिल, पढ़िए पूरी खबर

Mother jumps into well with 4 children in Burhanpur MP: बुरहानपुर के कुएं में तीन बच्चों के शव तैरते मिले। जबकि एक महिला और एक बच्चा कुएं के बाहर बेहोशी की हालत में मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची (Mother jumps into well with 4 children in Burhanpur MP) और शवों को कुएं से बाहर निकलवाया।

तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि महिला और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डूबने वाले बच्चों (Mother jumps into well with 4 children in Burhanpur MP) में डेढ़ साल का बेटा, 3 साल की बेटी और साढ़े 4 साल की बेटी है.

मामला जिले के खकनार थाना क्षेत्र के टिकाबर्दी फलिया गांव का है. ग्रामीणों ने बताया कि (Mother jumps into well with 4 children in Burhanpur MP) शाम 4 से 5 बजे के बीच एक मां ने अपने 4 बच्चों के साथ गहरे कुएं में छलांग लगा दी.

इसमें 3 मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जबकि 7 साल की बच्ची और मां किसी तरह कुएं से बाहर निकली। हालांकि कुएं से बाहर आने के बाद वह बेहोशी की हालत में कैसे पहुंचा। यह सिर्फ एक पहेली है। पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है।

घटना के पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ था

बताया जा रहा है कि कुएं में कूदने वाली महिला का नाम प्रमिला है। जिसके पति का रमेश से किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था। ग्रामीणों के मुताबिक रमेश ने अपनी पत्नी को साथ चलने के लिए खेत (Mother jumps into well with 4 children in Burhanpur MP) में महुआ चुनने के लिए कहा था, लेकिन इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. फिर गुस्से में आकर महिला ने अपने 4 बच्चों के साथ गांव के एक कुएं में छलांग लगा दी.

मां-बेटी रस्सी के सहारे बाहर निकलीं

महिला और उसकी 7 साल की बेटी कुएं से कुछ दूर खेत में बेहोशी की हालत में मिली। ग्रामीणों के मुताबिक वह रस्सी के सहारे बाहर निकला था, लेकिन छोटे बच्चे वहीं डूब गए। पुलिस महिला के पति रमेश और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि घटना में 3 बच्चों की मौत हुई है.

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button