एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले में आपसी विवाद के कारण दबंगों ने गांव में एक परिवार का हुक्का पानी बंद करा दिया है। मंगलवार को पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में आवेदन दिया है। यह मामला जिले के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लेंजाखार के आश्रित ग्राम लखनपुर का है। इस मामले में पीड़ित गोपाल चन्द्रवंशी पिता फलित राम चन्द्रवंशी ने अपने परिवार के साथ शिकातय दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि वे गांव में परिवार सहित निवास करते हैं। तहसील कार्यालय बोड़ला में दस्तावेज लेखक का कार्य करता है। बीते साल 12 अक्टूबर 2022 को उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ था। तब बोड़ला थाना में आरोपियों के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वर्तमान में यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस घटना के बाद 16 अक्टूबर को फिर से कृषि कार्य के दौरान विवाद हुआ था।
वहीं, 23 दिसंबर 2022 को पीड़ित के खेत में लगे फसल को पशुओं को चरा दिया गया। इसके बाद लगातार विवाद किया जा रहा है। इसी साल 10 मार्च को गांव में पंचायत कर उनके परिवार को गांव से बहिष्कृत कर दिया गया है। गांव में पानी, अन्य निस्तारी समान, बोलचाल, सब बंद करा दिया गया है। इससे परिवार का जीवन दुर्भर हो गया है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है।