छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

सड़क पर बिछी भाई-बहन की लाश: ट्रक ने स्कूल जाते वक्त 2 बच्चों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत, हंगामे के बाद मुआवजे का ऐलान

Brother and sister died in road accident in Sirgitti of Bilaspur: बिलासपुर के सिरगिट्टी में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई. सुबह स्कूल जाते समय दोनों बच्चे ट्रक की चपेट में आ गये. बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. हालांकि काफी देर बाद जब प्रशासन ने परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया तो दुविधा खत्म हो गई.

सिरगिट्टी के पेट्रोल पंप मोड़ के पास दर्दनाक हादसा

दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. सिरगिट्टी क्षेत्र के नयापारा वार्ड क्रमांक 12 निवासी लालू केवट किराना दुकान चलाता है. उनके भतीजे और भतीजी उनके साथ रहकर सिरगिट्टी के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे. रोज की तरह शनिवार की सुबह दोनों भाई-बहन स्कूल के लिए निकले.

दोनों भाई-बहन सुबह सात बजे साइकिल से बन्नाक चौक स्थित सरकारी स्कूल जा रहे थे. जैसे ही दोनों बच्चे पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.

दोनों भाई-बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद हाइवा चालक भाग गया। मृत बच्चों का नाम भावना केवट और आयुष केवट है. भावना 10वीं कक्षा की छात्रा थी. जबकि आयुष केवट सातवीं कक्षा में पढ़ता था.

प्रशासन ने किया मुआवजे का ऐलान

जाम लगने के बाद एडिशनल एसपी राजेंद्र जयसवाल, सीएसपी पूजा कुमार, एसडीएम सुभाष राज मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. हालांकि ग्रामीण इससे सहमत नहीं हैं.

इसके बाद प्रशासन की ओर से 50 हजार रुपये देकर तत्काल मदद की गयी. साथ ही 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया. मुआवजे की घोषणा के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त कर दिया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button