रिश्वतखोर रोजगार सहायक गिरफ्तार: आवास स्वीकृत कराने के एवज में हितग्राही से मांगी थी घूस, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा
गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम सरसवाही में रिश्वतखोर रोजगार सहायक सचिव को हितग्राही से पैसे लेते लोकायुक्त रंगे हाथों पकड़ा है।
दरअसल अभी विगत दिनों पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के तहत फाॅर्म भराया जा रहा था। जिसकी स्वीकृत कराने के एवज में रोजगार सहायक ने पैसे की ममांग की थी।
बताया गया कि शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत पंचायत सरसवाही में महिला सावित्री के फाॅर्म भरे गए थे, लेकिन आवास स्वीकृत कराने के नाम पर रोजगार सहायक नान सिंह मसराम द्वारा पांच सौ रुपए रिश्वत मांग की गई थी।
इस मामले को लेकर महिला हितग्राही के पति अशोक ने जबलपुर लोकायुक्त से शिकायत कर दी। मंगलवार दोपहर हितग्राही से रिश्वत लेते रोजगार सहायक नान सिंह मसराम को शहपुरा बस स्टैंड में लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS