वीडियो

कपूर खानदान के खास रिश्तेदार हैं अमिताभ बच्चन, बेटी श्वेता से जुड़ा है नाता, जानें कौन हैं बिग बी के दामाद निखिल नंदा?

मुंबई. बॉलीवुड में कपूर, खान और बच्चन जैसे चंद परिवारों के इतने सदस्य फिल्मों में काम करते हैं कि उनकी पहचान ही बॉलीवुड के तौर पर होने लगी. राज कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा को कई ऐतिहासिक फिल्में दी हैं. हिंदी सिनेमा के बटबृक्ष के नीचे फले-फूले इन परिवारों ने बेपनाह शौहरत हासिल की. साथ ही इन परिवारों के बीच रिश्तेदारी का अमिट बीज भी बोया है. अमिताभ बच्चन भी कपूर परिवार के खास रिश्तेदार हैं.

दरअसल अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी राज कपूर के पोते निखिल नंदा से हुई है. निखिल नंदा रिश्ते में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और फिल्म मेकर राज कपूर के पोते लगते हैं. राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा एक बिजनेस मैन हैं और दिल्ली में रहते हैं.

निखिल नंदा ट्रेक्टर कंपनी Escorts के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. यह कंपनी जापान की Kubota कंपनी के साथ काम करती है. निखिल नंदा का परिवार दिल्ली में रहता है. निखिल की मां ऋतु नंदा बॉलीवुड वेटर्न राज कपूर की बेटी हैं. अपनी मां की तरह निखिल नंदा भी ग्लैमर की दुनिया से दूर रहते हैं. निखिल नंदा ने साल 1997 में 16 फरवरी के दिन अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से शादी की थी.

कौन हैं ऋतु नंदा?
राज कपूर के कुल 5 बच्चे हैं. राज कपूर ने साल 1946 में कृष्णा मल्होत्रा से शादी की थी. इसके बाद दोनों के 3 बेटे और 2 बेटियां हुईं. रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर ने भी बड़े होकर सिनेमा का रुख किया और अपने पिता की तरह अभिनय में नाम रोशन किया. राज कपूर के तीन बेटों के साथ 2 बेटियां ऋतु नंदा और रीमा जैन भी हैं. ऋतु नंदा के बेटे निखिल नंदा हैं. निखिल और श्वेता के भी 2 बच्चे हैं. श्वेता बच्चन और निखिल की बेटी नव्या नवेली नंदा भी बिजनेस देखती हैं और पॉडकास्ट भी चलाती हैं. इसके अलावा उनका बेटा अगस्त्या नंदा भी बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के जरिए अगस्त्या बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.

प्राइवेट जिंदगी जीते हैं निखिल
निखिल नंदा भले ही बॉलीवुड का अहम हिस्सा हैं, इसके बावजूद भी निखिल ग्लैमर से दूर रहते हैं. निखिल नंदा दिल्ली में रहकर अपना बिजनेस संभालते हैं और सोशल मीडिया से भी दूर रहते हैं. हालांकि निखिल की पत्नी श्वेता बच्चन नंदा अक्सर अपने सोशल मीडिया पर निजी जिंदगी के पल साझा करती रहती हैं. लेकिन श्वेता अपने पति की प्राइवेसी का भी खयाल रखती हैं और उनकी तस्वीरें कभी-कभी ही नजर आती हैं.

Tags: Amitabh Bachachan, Raj kapoor, Shweta bachchan nanda

Source link

Show More
Back to top button