वीडियो
ग्लैमर में मां से भी आगे हैं सुष्मिता सेन की बेटी, 3 सालों में अचानक बदल गया लुक, सोशल मीडिया स्टार हैं स्टारकिड

रिमी सेन का लुक भी उनकी मां सुष्मिता सेन की तरह ही ग्लैमरस है. रिमी भी अपने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इन तस्वीरों में रिमी का लुक भी काफी निखकर सामने आता है. रिमी सेन ने भी अपनी मां की तरह अभिनय की दुनिया में करियर बनाने का फैसला लिया है. रिमी सेन ने हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म भी की है. (फोटो साभार-Instagram@reneesen47)