वीडियो

सैफ ने जब अमृता को दिया था तलाक, हंसना भूल गई थीं एक्ट्रेस, बेटी सारा अली खान का छलका दर्द

नई दिल्ली: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह का अफेयर खूब चर्चा में रहा था. दोनों की शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वजह थी सैफ का उनसे 12 साल छोटे होना. फिर जब दोनों अलग हुए तो एक बार फिर चर्चाओं में छा गए. सैफ ने तो करीना कपूर खान से दूसरी शादी कर ली थी. लेकिन अमृता अपने बच्चों के साथ अकेले रहती थीं. तलाक के बाद अमृता की क्या हालत थी, इस बात जिक्र खुद बेटी सारा अली खान ने भी अपने एक इंटरव्यू में किया था.

फिल्मी दुनिया में कई ऐसी जोड़िया हैं जिन्होंने काफी समय तक साथ रहने के बाद तलाक ले लिया. सैफ अली खान और अमृता सिंह की जोड़ी भी इनमें से एक है. दोनों ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर छुपकर शादी कर ली थी. दोनों की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. उस दौरान अमृता सिंह टॉप एक्ट्रेस थीं, जबकि सैफ एक्टिंग की दुनिया में अपनी जड़े जमा रहे थे. पहली मुलाकात में ही सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रख दिया था. सैफ का ये कॉन्फिडेंट देखकर अमृता भी काफी इंप्रेस हुई थी. दोनों देखते ही देखते एक दूसरे से प्यार करने लगे थे.

करीना कपूर खान से लेकर टाइगर श्रॉफ तक, क्यो होली खेलने से परहेज करते हैं ये सितारे, चौंकाने वाली है वजह 

सैफ से 12 साल बड़ी अमृता सिंह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ और अमृता की नजदीकियां इस फोटोशूट के बाद ही बढ़ने लगी थी. दोनों एक-दूसरे के करीब आए और फिर इन्होंने बिना किसी को बताए गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी. सैफ एक्ट्रेस से पूरे 12 साल छोटे थे. अमृता उस दौरान 32 की थीं और सैफ सिर्फ 20 साल के थे. ऐसे में जिसने भी इनकी शादी की खबर सुनी वो हैरान हो गया था. दोनों की इस शादी के बाद दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ. लेकिन शादी के 13 साल बाद ही दोनों ने एक-दूसरे को छोड़ने का फैसला कर लिया और दोनों के रिश्ते में दरार आई और तलाक हो गया.

जब सारा अली खान का छलका दर्द
दोनों ने आपसी सहमति से शादी के 13 साल बाद तलाक ले लिया. तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता को मिली. सारा और इब्राहिम आज भी अमृता के साथ ही रहते हैं. हां, समय समय पर वो अपने पिता सैफ से मिलने जाते रहते हैं. एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने खुलासा किया था कि माता-पिता की शादी टूटने का उनपर क्या असर पड़ा. सारा ने कहा कि उन्होंने देखा कि उनकी मां हंसना भूल गई थीं. वो शादी से खुश नहीं थीं. सारा ने कहा था-साथ रहकर नाखुश रहने से अच्छा है, अलग रहकर खुश रहा जाए, अब मां को फ्री और हंसता हुआ देखकर मुझे अच्छा लगता है.

Tags: Amrita Singh, Entertainment news., Entertainment Special, Saif ali khan, Sara Ali Khan

Source link

Show More
Back to top button