वीडियो
कभी प्यार के लिए की परिवार से बगावत, कई रिश्ते टूटे; ‘गदर 2’ की सकीना का रहा इन सेलेब्स से अफेयर!

नई दिल्ली: ‘गदर’ (Gadar) में सकीना के रोल से अमीषा पटेल छा गई थीं. उनकी मासूमियत से भरी अदाओं को दर्शक भूले नहीं हैं. बीते 22 सालों में उनकी जिंदगी में बहुत कुछ हुआ, कई सेलेब्स के साथ नाम जुड़ा, शादी तक बात भी पहुंची, पर आखिर में बात नहीं बन पाई. आज 46 साल की अमीषा पटेल (Ameesha Patel) कुंवारी हैं. तारा सिंह की सकीना ने असल जिंदगी में किसे अपना प्यार समझा और किसके लिए परिवार के खिलाफ चली गईं? आई जानते हैं. (फोटो साभार: YouTube@VideoGrab)