वीडियो

कियारा के मंगलसूत्र के लिए सिद्धार्थ ने खर्च किए करोड़ों, मनीष मल्होत्रा ने नहीं, इस डिजाइनर ने बनाया सेट

मुंबई. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Siddharth Malhotra Kiara Advani) ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ किले में शादी की. दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी दिखी. दुल्हन के जोड़े में कियारा बिल्कुल राजकुमारी लग रही थीं. सिद्धार्थ का भी बिल्कुल शाही अंदाज देखने को मिला. कियारा के कस्टमाइज्ड कलीरे से लेकर उनकी बड़ी डायमंड रिंग तक, सब कुछ आलीशान और शाही था. लेकिन कियारा के मंगलसूत्र ने लोगों का ध्यान अपनी और खींचा. यह काफी अट्रैक्टिव और महंगा है. सिद्धार्थ ने इस मंगलसूत्र को बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए है. कियारा के ब्राइडल लुक के लिए मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया, लेकिन मंगलसूत्र किसी और ने डिजाइन किया है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने कियारा आडवाणी के लिए मंगलसूत्र को मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी से डिजाइन करवाया. यह सोने का मंगलसूत्र कियारा पर बेहद प्यारा लग रहा था. जब कियारा को सिद्धार्थ के साथ जैसलमेर और दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी शादी के बाद देखा गया, तो फैंस की नजर उनके इस मंगलसूत्र पर पड़ी. सोने के मंगलसूत्र के बीच में एक बड़ा सा हीरा है, जिसे काले मोतियों में पिरोया गया है.

Kiara Advani Mangal Sutra

मंगलसूत्र पहने हुए कियारा आडवाणी. (फोटो साभारः विरल भयानी)

कियाारा आडवाणी के मंगलसूत्र की कीमत

आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लगभग 2 करोड़ रुपए में इस मंगलसूत्र को बनवाया है. वहीं, बात करें, कियारा के ब्राइडल लुक (Kiara Advani Bridal Look) ज्वैलरी की, तो इसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. खास बात यह है कि मनीष ने अभी तक अपने ब्राइडल ज्वैलरी कलेक्शन को लॉन्च नहीं किया है. सिद्धार्थ-कियारा की शादी में इसकी एक्सक्लुसिव झलक देखने को मिली.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के दौरान काफी खुश दिखे. (फोटो साभारः Instagram @kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी के साथ पहुंचे थे मनीष मल्होत्रा

शादी से पहले, कियारा आडवाणी के साथ मनीष मल्होत्रा जैसलमेर आए थे. दोनों को साथ देख सबको लगा था कि मनीष कियारा के लिए ब्राइडल आउटफिट के लिए साथ आए हैं. लेकिन उन्होंने उनकी ब्राइडल ज्वैलरी को भी काफी अच्छे डिजाइन किया है. यह ज्वैलरी कियारा के सॉफ्ट रोज पिंक लहंगे के साथ मिलकर उन्हें रॉयल लुक दे रही थीं.

Tags: Kiara Advani, Siddharth Malhotra

Source link

Show More
Back to top button