मेकर्स ने जब नीलम कोठारी को बनाया था सलमान की बहन, देखती रह गईं एक्ट्रेस, फिर यूं बनी ब्लॉकबस्टर

नई दिल्ली: सूरज बड़जात्या इंडस्ट्री में अपनी फैमिली ड्रामा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. 90 के दशक में तो सूरज बड़जात्या का क्रेज इस कदर था कि उनकी फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता था. वजह उनकी फिल्मों में नजर आने वाली पारिवारिक कहानी होती है. साल 1999 में आई मल्टीस्टारर फिल्म हम साथ-साथ हैं को भी लोगों ने खूब पसंद किया था. इसी फिल्म में नीलम कोठीरी (Neelam Kothari) सलमान खान (Salman Khan) की बहन के किरदार में नजर आई थीं. लेकिन इस किरदार के लिए हामी देने में एक्ट्रेस को पूरे 15 दिन लग गए थे.
सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में सैफ अली खान तब्बू , करिश्मा कपूर मोहनीश बहल, सोनाली बेंद्रें और नीलम कोठारी सभी अहम भूमिका में नजर आए थे. लेकिन एक्ट्रेस नीलम का कहना है कि इस फिल्म में सलमान खान की बहन का किरदार निभाना उनके लिए कोई आसाना काम नहीं था. इस किरदार को एक्सेप्ट करने में उन्हें 15 दिन का समय लग गया था. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म के सभी किरदारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
सुभाष घई ने बिना स्क्रिप्ट ही बना डाली ‘ब्लॉकबस्टर’, नहीं मिले थे डिस्ट्रीब्यूटर, एक जिद से रचा इतिहास
पारिवारिक फिल्म ने जीता था सबका दिल
सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ एक ऐसी फैमिली ड्रामा फिल्म थी जिसमें एक भरा पूरा परिवार दिखाया गया था. एक संयुक्त परिवार में कैसे कोई प्रॉपर्टी और हक को लेकर फूट डलवा कर उसे अलग किया जा सकता है ये फिल्म में बड़ी बेहद अलग अंदाज से दिखाया गया है. साल 1999 में आई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी और कमाई के मामले में भी पीछे नहीं रही. सलमान खान की इस मल्टीस्टारर में नीलम कोठारी ने उनकी बहन का किरदार निभाया था.

(फाइल फोटो)
आसान नहीं था सलमान की बहन बनना
नीलम ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म में संगीता के किरदार के लिए खुद निर्देशक सूरज बड़जात्या ने उन्हें कॉल किया था. बातचीत के दौरान ही उन्हें बताया था कि सलमान खान की बहन का रोल निभाना है. पहले तो शुरुआत में नीलम ने इस रोल के लिए हामी नहीं दी थी और ना ही इस किरदार को निभाने से मना किया था. नीलम के मुताबिक वह उस वक्त चौंक गई थीं. इसके लिए उन्होंने अपना माइंड सेट करने के लिए 10 से 15 दिनों का समय लिया था. साथ ही नीलम ने ये भी बताया था कि इस फिल्म में सलमान की बहन की भूमिका निभाने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. बल्कि उनका कहना है कि वो तो सूरज बड़जात्या की आभारी हैं कि उन्होंने इस रोल के लिए उन्हें चुना.
बता दें कि साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ को बेस्ट फैमिली फिल्म माना जाता है. इस फिल्म को देखना लोग आज भी पसंद करते हैं. सलमान खान से लेकर नीलम कोठारी तक इस फिल्म के हर एक्टर ने अपने किरदार के साथ न्याय किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment Special, Neelam Kothari, Salman khan
FIRST PUBLISHED : February 23, 2023, 17:57 IST