वीडियो

जुगल हंसराज को किम शर्मा के बाद हुआ जैस्मीन से प्यार, न्यूयॉर्क से जुड़ा है लव कनेक्शन, कौन हैं वाइफ

मुंबई. शेखर कपूर (Shekhar Kapoor) साल 1983 में फिल्म ‘मासूम’ (Masoom) लेकर आए थे. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और शबाना आजमी मुख्य भूमिका में थे. साथ ही फिल्म में तीन चाइल्ड एक्टर्स भी थे, जिन्हें सभी ने पसंद किया था. इनमें नीली आंखों वाले लड़के जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. चाइल्ड एक्टर के बाद जुगल ने फिल्मी दुनिया में एक्टर के तौर पर भी कदम रखा लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली. जुगल की निजी जिंदगी की बात करें तो उनके प्यार का कनेक्शन न्यूयॉर्क से है. आइए, बात करते हैं…

जुगल हंसराज ने ‘मासूम’ के बाद ‘कर्मा’ और ‘सल्तनत’ में भी चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया था. इसके बाद लीड एक्टर के तौर पर वे साल 1994 में फिल्म ‘आ गले लग जा’ में नजर आए थे. इसके बाद वे शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘मोहब्बतें’ में संजीदा स्टूडेंट के तौर पर दिखे थे.

किम से बढ़ गई थीं नजदीकियां
फिल्म ‘मोहब्बतें’ ने जुगल के कॅरियर को उछाल दिया था और उनके किरदार को सभी ने पसंद किया था. इस फिल्म से उनके लव अफेयर के भी चर्चे सामने आए थे. फिल्म में वे एक्ट्रेस किम शर्मा के अपोजिट दिखे थे और शूटिंग के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. खबरों की मानें तो फिल्म के बाद ​भी अक्सर दोनों का मिलना जुलना था. दोनों के प्यार के चर्चे फिल्मी गलियारों में थे लेकिन दोनों ने कभी इस पर बात नहीं की.

पर्दे पर शर्ट उतारने का ट्रेंड लेकर आए थे ही-मैन, धर्मेंद्र ने कोरियोग्राफर को सबके सामने पीटा, और फिर…

jugal hansraj, jugal hansraj as child actor, jugal hansraj wife, jugal hansraj affair, jugal hansraj kim sharma, jugal hansraj personal details, jugal hansraj love life, jugal hansraj wife details, jugal hansraj wife name, jugal hansraj wife jaismine, jaismine dhillon new york, who is jaismine dhillon, how jaismine and jugal met, jugal hansraj career

(instagram/thejugalhansraj)
jugal hansraj, jugal hansraj as child actor, jugal hansraj wife, jugal hansraj affair, jugal hansraj kim sharma, jugal hansraj personal details, jugal hansraj love life, jugal hansraj wife details, jugal hansraj wife name, jugal hansraj wife jaismine, jaismine dhillon new york, who is jaismine dhillon, how jaismine and jugal met, jugal hansraj career

(instagram/thejugalhansraj)

न्यूयॉर्क में मिला जिंदगी का प्यार
बॉलीवुड में अच्छा रिस्पॉन्स ना मिलने के कारण जुगल की फिल्मी दुनिया से दूरी बढ़ती जा रही थी. दूसरी तरफ, उनकी निजी जिंदगी भी आगे बढ़ रही थी. साल 2014 में जुगल ने न्यूयॉर्क बेस्ड एनआरआई जैस्मीन ढिल्लो से शादी की. जैस्मीन पेशे से इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. कॉमन फ्रेंड के जरिए जैस्मीन और जुगल की मुलाकात हुई थी. एक दूसरे स्वभाव को समझने के बाद दोनों ने कुछ सालों तक डेट किया और फिर शादी कर ली. दोनों का एक बेटा है सिदक लेकिन जुगल अपने बेटे को मीडिया की नजरों से बचाकर रखते हैं.

Tags: Entertainment Special, Shekhar Kapoor

Source link

Show More
Back to top button