वीडियो

सिंदूर कहां हैं? शादी के बाद क्या ऐसी दिखती हैं नई नवेली दुल्हन! बुरी तरह ट्रोल हुईं कियारा आडवाणी

मुंबई. कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. वह अपनी शादीशुदा जिंदगी के हर पल को एन्जॉय कर रही हैं. कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में अपने सोलमेट और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ शादी के बंधन में बंधी. वह हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं. इस इवेंट में शामिल होने के लिए उन्होंने सुर्ख लाल गाउन को चुना. वह इस ऑफ शॉल्डर गाउन में काफी अट्रैक्टिव लग रह थीं. उनके चेहरे पर ग्लो भी देखा गया. उन्होंने फोटो के लिए पोज भी दिए. इस इवेंट में शामिल होने पर वह ट्रोल भी हुईं.

दरअसल, कियारा आडवाणी जी सिने अवार्ड्स (Zee Cine Awards) में शामिल हुईं. वह इवेंट के रेड कार्पेट पर वॉक करती दिखीं. ऑफ शॉल्डर लाल ड्रेस में वह खूबसूरत दिख रही हैं. यह गाउन एक थाई-हाई स्लिट ड्रेस थी. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा. उन्होंने हल्का और सिंपल मेकअप किया हुआ था. उन्होंने ज्वैलरी नहीं पहनी. लेकिन उनकी शादी की डायमंड रिंग ने लोगों का ध्यान खींचा.

kiara Advani Photo

कियारा आडवाणी फोटो के लिए पोज देते हुए. (फोटो साभार विरल भयानी)

जी सिने अवॉर्ड्स फंक्शन में कियारा आडवाणी बेहद ग्लैमरस दिखीं. लोगों ने उनके लुक की तारीफ भी की. लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स कियारा को ट्रोल भी किया. क्योंकि वह किसी न्यूली वेड दुल्हन की तरह नहीं दिख रखी थीं. लोगों ने उन्हें सिंदूर नहीं लगाने और चूड़ा नहीं पहनने के लिए ट्रोल किया गया.

कियारा आडवाणी को सिंदूर और चूड़ा पहनने के लिए किया गया ट्रोल

एक यूजर ने लिखा, ‘कितने अलग होते हैं ये लोग आम लोगों से, कौन कहेगा अभी शादी हुई है.’ एक यूजर ने कियारा से ज्यादा बेहतर करीना कपूर खान को बता दिया. यूजर ने कमेंट में लिखा, “भारतीय शादीशुदा महिला की तरह चूड़ा और सिंदूर पहनने में क्या दिक्कत है. यहां तक करीना कपूर ने साड़ी भी पहनी थी और सिंदूर भी लगाया हुआ था. वह काफी खूबसूरत लग रही थीं.”

खुद रीति-रिवाजों को फॉलो नहीं करते स्टार्सः यूजर

एक अन्य यूजर ने लिखा, “शादी के बाद क्या ऐसी रहती हैं भारतीय शादीशुदा महिला?” एक यूजर ने लिखा, “अगर आप खुद परंपराओं को फॉलो नहीं करते हैं, तो किले में एक पारंपरिक शादी करने में इतना खर्चा क्यों किया.” हालांकि कई लोगों ने कियारा को सपोर्ट किया और उनके गाउन और लुक की तारीफ की.

Tags: Kiara Advani, Siddharth Malhotra

Source link

Show More
Back to top button