वीडियो

शाहिद कपूर के साथ गहरे प्यार में थीं ‘बेबो’, बदल दी थी ये आदतें, मां और बहन की नहीं मानी सलाह, फिर टूटा दिल तो…

मुंबई. शाहिद कपूर और करीना कपूर की लव स्टोरी के चर्चे कई सालों तक फैन्स की जुबान पर चढ़े रहे. दोनों ही ब्रेकअप के बाद काफी दुखी रहे और खुद को संभालते रहे. शाहिद कपूर और करीना कपूर ने अपने ब्रेकअप के समय ही ‘जब वी मेट’ की शूटिंग की थी. इस फिल्म की जोड़ी भी खूब सुपरहिट रही थी. लेकिन असल जिंदगी में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. करीना कपूर ने 2012 में सैफ अली खान से शादी कर ली.

करीना की शादी के बाद शाहिद कपूर ने कहा था कि उन्हें यह देखकर तकलीफ जरूर हुई है. लेकिन शाहिद और करीना का प्यार पाक साफ रहा. दोनों ने एक दूसरे को खूब प्यार किया और अपने रिश्ते को कई बार कबूल भी किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिस करीना कपूर ने शाहिद के लिए अपनी कई आदतें बदलीं थी. इतना ही नहीं अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर और मां की सलाह को भी करीना ने नजरअंदाज कर दिया था. करीना की मां और करिश्मा दोनों ही शाहिद को खास पसंद नहीं करते थे. इसके बाद भी करीना कपूर और शाहिद का रिश्ता रहा है.

‘तकलीफ होती है’- करीना की शादी पर बोले थे शाहिद
शाहिद कपूर और करीना कपूर का रिश्ता करीब पांच साल तक चला और 2007 में जब वी मेट की शूटिंग के बाद टूट गया. इसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. करीना कपूर और सैफ अली खान की दोस्ती हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. करीना कपूर ने 2012 में सैफ से शादी कर ली. करीना कपूर की शादी पर शाहिद कपूर ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए बताया, ‘मैं ईमानदार नहीं माना जाऊंगा अगर मैं कहूंगा कि मुझे इससे दुख नहीं हुआ. मैं भी एक इंसान हूं और हर जगह पढ़कर देखकर मुझे भी दुख होता है.’ शाहिद कपूर अब 2 बच्चों के पिता हैं. शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी कर ली. अब करीना और शाहिद अपनी जिंदगी और परिवार में मशगूल हैं.

ब्रेकअप के बाद करीना के साथ काम करना मुश्किल: शाहिद कपूर
शाहिद कपूर ने ब्रेकअप के बाद भी करीना कपूर से दोस्ती रखी. आज दोनों अक्सर ही ईवेंट्स में टकराते नजर आ जाते हैं. शाहिद और करीना ने फिल्में भी साथ की हैं. शाहिद कपूर ने एक पुराने इंटरव्यू में राजीव मसंद से बात करते हुए बताया, ‘मेरे लिए ब्रेकअप काफी मुश्किल रहा था. मुझे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच का नपा-तुला रास्ता चुनना था. मेरे सामने दो ही रास्ते थे. एक तो बाहर जाकर इसके बारे में बात करके आगे बढ़ो या फिर लोगों के सवालों पर चुप्पी साध लो. हम दोनों अब अच्छे दोस्त हैं. हमारे बीच में जो भी था वह पर्सनल था उस बारे में पब्लिकली बात नहीं होनी चाहिए.’

Tags: Bollywood news, Kareena kapoor, Shahid kapoor

Source link

Show More
Back to top button