वीडियो

जितेंद्र ने अपनी फ्लॉप फिल्म को बचाने के लिए बनाया मास्टर प्लान, मिला जंपिंग जैक का टाइटल, फिर चमकी किस्मत

नई दिल्ली- बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) अपने डांस स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस की वजह से खूब लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. इस एक्टर की लगभग हर लीडिंग एक्ट्रेस के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती थी.  जितेंद्र ने अपने फिल्मी करियर के दौरान 100 से अधिक हिट फिल्में दी हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब ये एक्टर एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाते थे. यहां तक कि जितेंद्र अपनी फिल्मों को थिएटर में बनाए रखने के लिए खुद ही सारे टिकट खरीद लेते थे. 

जितेंद्र को बॉलीवुड में पहला ब्रेक निर्माता और निर्देशक वी.शांताराम की फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ से मिला था. वी.शांताराम की फिल्में भले ही हिट होतीं थीं लेकिन उन्हें कमर्शियल फिल्म मेकर नहीं माना जाता था. इस वजह से ‘गीत गाया पत्थरों ने’ की सफलता का जितेंद्र को कोई खास फायदा नहीं मिल पाया. पहली फिल्म की सफलता के बाद वी. शांताराम ने जितेंद्र को अपनी दूसरी फिल्म ‘बूंद जो बन गए मोती’ में कास्ट किया.

1967 में रिलीज हुई इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही जितेंद्र फिल्म ‘फर्ज’ की भी शूटिंग कर रहे थे. उसी साल आई फिल्म ‘फर्ज’ में जितेंद्र के साथ बबीता नजर आई थीं. इस फिल्म को रिलीज हुए 12 हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका था, लेकिन ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कोई खास कलेक्शन दर्ज नहीं कर पा रही थी.

ट्रेड एनालिस्ट ने ‘फर्ज’ को बताया था फ्लॉप-
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने जितेंद्र की ‘फर्ज’ को फ्लॉप करार दे दिया था और इस फिल्म को थिएटर से उतारने की तैयारी भी की जा रही थी. इस बात का पता चलते ही जितेंद्र ने जल्द से जल्द फिल्म के सारे टिकट खरीद लिए ताकि फिल्म थिएटर में लगी रहे. जितेंद्र का मानना था कि अगर फिल्म 15 हफ्तों तक थिएटर में टिक जाती है तो आगे चल जाएगी और ऐसा ही हुआ भी.

मिला ‘जंपिंग जैक ऑफ बॉलीवुड’ का टाइटल-
फ्लॉप होते- होते ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म के गानों और जितेंद्र के डांस को भी ऑडियंस ने खूब पसंद किया था. ‘फर्ज’ में उछल-कूद भरा डांस करने के बाद ही जितेंद्र को ‘जंपिंग जैक ऑफ बॉलीवुड’ के नाम से बुलाया जाने लगा. 

Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Jeetendra

Source link

Show More
Back to top button