‘इश्क चकल्लस’: राजधानी में अगले महीने होगी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग, ऐसे मिलेगा स्थानीय कलाकारों को मौका
रायपुर। बॉलीवुड फिल्म ‘इश्क चकल्लस’ की शूटिंग अगले महीने से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू होनी है. फिल्म के निर्देशक अशोक यादव, निर्माता नुपुर चंद्राकर और केविन जॉनसन ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ की खूबसूरती देश-विदेश तक पहुंचाने के मकसद से किया जा रहा है.
इस फिल्म में 25 से 55 वर्ष के स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाएगा. जिसका सुनहरा मौका छत्तीसगढ़ प्रदेश के एक्टर, म्यूजिशियन, डांसर, सिंगर सहित अन्य कलाकार 7470660073 मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से 1 मिनट का वीडियो क्लिपिंग भेज कर ऑडिशन दे सकते है. जिन्हें निर्णायक शॉर्टलिस्ट कर संपर्क कर फ़िल्म में काम करने का मौका देंगे.
प्रोड्यूसर नूपुर चंद्राकर ने बताया कि मूवी की शूटिंग तकरीबन 1 महीने तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न पर्यटन स्थल जैसे कौशल्या माता मंदिर, मैनपाट, खल्लारी, चंड़ी मंदिर सहित अन्य जगहों पर की जाएगी. जिसके बाद 2022 में फिल्म को माया नगरी मुंबई से देशभर में रिलीज किया जाएगा.
फ़िल्म के डायरेक्टर यादव ने बताया कि फ़िल्म में मुख्य कलाकार के रूप में मुक्ति मोहन, अंशुमन पुष्कर आशिफ खान, जीशान कादरी सहित राजेश शर्मा जैसी हस्तियां रहेंगे. जिनके साथ छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकार रूबरू होकर काम करेंगे. यह फ़िल्म फैमिली ड्रामा पर आधारित रहेगी. जिसमें किसी भी प्रकार के अश्लील सीन या कंटेंट नहीं रहेंगे. जिससे इस फ़िल्म को सहपरिवार थिएटर में देखा जा सकेगा.
अगले महीने नवंबर में फ़िल्म के प्रोडक्शन हाउस द्वारा मुहूर्त पूजा का भी आयोजन किया गया है. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत सहित छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री-अधिकारी मौजूद रहेंगे. फ़िल्म निर्माताओं ने बताया कि इस मूवी की शूटिंग राज्य में होने से शासन-प्रशासन से भरपूर सहयोग मिलने का आश्वासन भी मुख्यमंत्री बघेल ने दिया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें