आलिया भट्ट ने शेयर की एक बेबी की फोटो, यूजर हुए कंनफ्यूड, बोले- क्या ये है कपूर खानदान की शहजादी?, जानें पूरा सच
कपूर और भट्ट परिवार के लिए साल 2022 बेहद खुशियों से भरा रहा. पहले आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी और फिर घर में गूंजी किलकारियां दोनों परिवार के लिए ढ़ेरों खुशियां लेकर आया.
आलिया और रणबीर ने हालांकि अभी तक अपने बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है. आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक छोटी सी बेबी की तस्वीर शेयर की, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स कंफ्यूज्ड हो गए और आलिया से ही सवाल करने लगे.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरों के शेयर किया. ये तस्वीरें नन्हें बच्चों की हैं. इसी में एक तस्वीर एक छोटी सी बच्ची की है, जिसको देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और कॉमेंट करने से खुद को रोक नहीं सके और पूछ बैठे, क्या ये बेबी राहा है?
इसलिए खास है तस्वीर
दरअसल, आलिया ने जो तस्वीर शेयर की है. उसमें उन्होंने अपने इनहाउस क्लोदिंग ब्रैंड को प्रमोट किया है. तस्वीर में एक पिंक कपड़ों में एक छोटी सी बच्ची बैठी नजर आ रही है, जिसको देखने के बाद फैंस को लग रहा है कि ये कपूर खानदान की शहजादी राहा है.
फैंस पूछ रहे हैं सवाल
आलिया के इंस्टा पर बच्ची की तस्वीरें देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. फैंस कॉमेंट कर आलिया से पूछ रहे हैं कि क्या ये उनकी बेटी है. एक फैन ने पूछा, ‘ये आपकी बेटी राहा है क्या?’ एक अन्य ने लिखा, ‘एक मिनट के लिए तो मैंने सोचा ये राहा है’.
कैप्शन ने सब कर दिया साफ
तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘नन्हे Planeteers के लिए प्रेजेंट हैं नेचर इंस्पायर्ड क्लोद्स! हमारा एड-ए-मम्मा बेबीवियर सबसे मुलायम कपड़ों से बना है, पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री है और आपके नन्हे-मुन्ने के लिए सेफ है.
आलिया भट्ट के फैंस इस तस्वीर को देख कंफ्यूज हो रहे हैं.
edamamma.com पर अब वनसीज, ड्रेसेज, टीज और बहुत कुछ खरीदें. इन प्यारी लिटिल बींस के लिए इसे एक हैप्पी शूट में बदलने में हमारी मदद करने के लिए सभी पैरेंट्स का स्पेशल थैंक्यू.’
बेबी राहा के लिए अभी करना होगा इंतजार
कैप्शन से ये तो साफ है कि ये बेबी राहा नहीं है. कपूर खानदान की नन्हीं परी को देखने के लिए अभी आपको कुछ समय का इंतजार और करना होगा.