देश - विदेशस्लाइडर

Kangana Ranaut in Chandramukhi 2: तमिल फिल्म के सीक्वल में कंगना रनौत, चंद्रमुखी के रूप में दिखेगा नया अवतार

Kangana Ranaut in Chandramukhi 2:  कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में बिजी थी। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी अपनी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसी बीच अब खबर आई है कि कंगना अपनी एक और तमिल की फिल्म में जल्दी ही नजर आने वाली हैं। खबरों की माने तो कंगना तमिल की सुपरहिट रही फिल्म चंद्रमुखी के अगले भाग यानी चंद्रमुखी 2 के सीक्वल में दिखाई देंगी। आइए जानें खुद क्या कहना है कंगना का।
 

राजदरबार की डांसर के किरदार में होंगी कंगना

डायरेक्टर पी वासू की निर्देशित फिल्म चंद्रमुखी के सीक्वल में कंगना राजा के दरबार की डांसर के किरदार में नजर आएंगी, जो अपने सुंदरता और नृत्य कला में माहिर है। वहीं फिल्म में तमिल एक्टर राघव लॉरेंस कंगना के साथ मुख्य भूमिका में होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो लाइका फिल्म्स दवारा चंद्रमुखी 2 को प्रोड्यूस किया जाएगा। आपको बदा दें इसने ही हाल ही रिलीज हुए फिल्म PS1 को बनाया था।

पहले भाग में थे रजनीकांत और ज्योतिका सरवनन

कंगना अपनी फिल्म इमरजेंसी से कुछ दिन का ब्रेक लेकर चंद्रमुखी 2 की शूटिंग करेंगी। इसकी शूटिंग दिसंबर के पहले वीक से शुरू कर दी जाएगी। 2005 में आई इस फिल्म के पहले भाग में रजनीकांत और ज्योतिका सरवनन थे। तमिल में बनाई गइ ये हॉरर फिल्म साल 2004 में कन्नड़ की आप्तमित्र की रीमेक थी। और आप्तमित्र साल 1993 की मलयालम फिल्म मणिचित्राथजु की रीमेक ती। अक्षय कुमार की भूल भूलैया भी उसी पर आधारित थी।

इंमरजेंसी से ब्रेक लेकर करेंगी शूटिंग

कंगना अपनी फिल्म इंमरजेंसी से कुछ दिन का ब्रेक लेकर इस फिल्म को पूरा करेंगी। अपनी फिल्म थल्लवी के बाद इस तमिल फिल्म चंद्रमुखी 2 को लेकर कंगना काफी एक्साइटेड हैं। साथ ही उनके फैंस भी उन्हें इस फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

Show More
Back to top button