डिंडौरी में BMO ने पत्रकारों से की गुंडागर्दी: शव के लिए नहीं दिलाया एंबुलेंस, हाथ ठेला से ले गए, सवाल पूछने पर दी गालियां, देखिए VIDEO
गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ बीएमओ की गुंडागर्दी सामने आई है। BMO गोपाल मरावी ने सवाल पूछने पर पत्रकारों से बदसलूकी की। जानकारी लेने के लिए पहुंचे पत्रकारों को जमकर गालियां दी, जिसका वीडियो सोशल मोडिया पर वायरल हो रहा है। बीएमओ गोपाल मरावी की बदसलूकी से गुस्साए पत्रकारों ने थाने में लिखित शिकायत की है। साथ ही बीएमओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की मांग की है।
डिंडौरी में करप्शन की खबरें पढ़िए… डिंडौरी में ठेकेदार भाजपा नेता लूट रहा सरकारी खजाना: मिट्टी युक्त गिट्टी से बना रहा चेकडैम, मिट्टी के ऊपर कराया ढलाई, पानी हो रहा लीकेज
क्या है पूरा मामला ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार बजाग थाना अंतर्गत आवास मोहल्ला निवासी सुखी बनवासी लगभग 60 वर्ष की तबीयत खराब हो गई थी। स्वास्थ्य खराब होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में भर्ती कराया गया, लेकिन बुजुर्ग की अस्पताल में ही मौत हो गई।
शव को हाथ ठेला में रखकर गए परिजन
बताया जा रहा है कि बुधवार को अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को शव ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया, जिसके कारण परिजनशव को हाथ ठेला पर रखकर घर ले गए थे। इसी मामले में कुछ पत्रकार बीएमओ गोपाल मरावी के पास बाइट लेने, जानकारी लेने गए थे।
गाली-गलौज करने लगे BMO
इस दौरान बीएमओ गोपाल मरावी पत्रकारों से गाली-गलौज करने लगे। कहने लगे कि जबरदस्ती बाइट लेगा, जाओ यहां से कहते हुए अपमानित किया गया। जबकि पत्रकार उनसे गाली-गलौज नहीं करने की बात कह रहे हैं, लेकिन बीएमओ साहब तमतमा उठे और पत्रकारों को धमकाने लगे। पत्रकारों ने इस घटना का वीडियो बना लिया है।
पत्रकारों ने थाने में की शिकायत
घटना के बाद स्थानीय पत्रकारों के द्वारा बजाग थाना में बीएमओ गोपाल मरावी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग को लेकर लिखित शिकायत दिए हैं। वहीं मामले की जानकारी लेने बीएमओ गोपाल मरावी से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया, तो उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।
देखिए VIDEO
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS