छत्तीसगढ़

कौन भेदेगा बिंद्रानवागढ़ का किला ? BJP-कांग्रेस में जोड़-तोड़ का दौर, कांग्रेसियों को कमल और भाजपाईयों को पंजा पंसद, 700 लोगों के साथ प्रिंसिपल ने थामा हाथ ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। बिंद्रानवागढ़ का सियासी किला इन दिनों खूब चर्चे में है. गढ़ को भेदने कांग्रेस भाजपाइयों को पार्टी प्रवेश करा रही है, तो भाजपा भी कांग्रेस को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पिछले तीन दिनों में 900 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया. वहीं प्रिंसिपल की नौकरी छोड़ लोकेंद्र कोमर्रा 700 कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस प्रवेश किया.

पार्टी अवसर देगी तो क्षेत्र की सेवा करूंगा- कोमर्रा

अपने गृह ग्राम मूंगझर से विशाल रैली के साथ कोमर्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि पार्टी अवसर देगी तो क्षेत्र की सेवा करूंगा. जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू और अन्य जिला पदाधिकारियों ने सभी का स्वागत कर पार्टी के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई. लोकेंद्र ने कहा कि पार्टी मौका देगी तो पूरी निष्ठा से सेवा करूंगा.

6 माह से सियासी मैदान में लोकेंद्र कोमर्रा

बता दें कि मुंगझर निवासी लोकेंद्र कोमर्रा पिछले 6 माह से मैदान पर हैं. क्षेत्र के कई सामाजिक कार्य के अलावा स्थानीय संस्कृति कार्यक्रम,अन्य ग्रामीण स्तर के आयोजनों में सक्रियता से भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. जिला अध्यक्ष भावसिंह साहू ने सभी का स्वागत कर पार्टी के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई. लोकेंद्र ने कहा कि पार्टी मौका देगी तो पूरी निष्ठा से सेवा करूंगा.

50 भाजपाई कांग्रेस में शामिल

चुनावी समर में पार्टियों ने बिंद्रनवागढ का पत्ता अभी तक भले ही नहीं खुला है, लेकिन दावेदार सय मात का खेल शुरू कर दिए हैं. शतरंज की चाल की तरह दोनों ही पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने अपने पार्टी में शामिल कर रहे हैं. आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने अपने प्रयासों से भाजपा का गढ़ माने जाने वाले देवभोग ब्लॉक के गंगराजपुर जोन में 50 भाजपाइयों को कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावसीह साहू के समक्ष कांग्रेस प्रवेश कराया.

क्या बोले कांग्रेस जिला अध्यक्ष ?

स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में प्रवेश करने वालो ने कांग्रेस के भूपेश सरकार की रीति नीति की जमकर सराहना किया. प्रवेश की औपचारिकता के बाद नव प्रवेश करने वालो को कांग्रेस ने स्वागत कर अपनी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. कांग्रेस जिला अध्यक्ष भाव सिंह साहू ने कहा कि कभी इस क्षेत्र को भाजपा अपनी गढ़ बताया करती थी.

पिछले 15 साल के शासन में भाजपा सरकार व उनके नुमाइंदों ने इस क्षेत्र के लिए कुछ भी नहीं किया था, लेकिन पिछले साढ़े साल में 4 क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र व सभी वर्गों के लिए हो रहे विकास को देखते हुए कांग्रेस में आने का निर्णय लिया जो स्वागत योग्य है.

घुमरापदर में 35 ने थामा भाजपा का हाथ

इसी बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र में ही अमलीपदर इलाके के घुमरा पदर गांव में आज 35 कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. जनसंपर्क में निकले भाजपा विधायक के दावेदार भागीरथी मांझी के नेतृत्व में आज घुमरापदर के 35 कांग्रेसियों ने भाजपा प्रवेश किया है.

भागीरथी मांझी ने कहा कि भाजपा प्रवेश करने वाले सभी कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता हुआ करते थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद संगठन व अन्य जिम्मेदार लोगों ने उनके ही कार्यकर्ताओं की भारी उपेक्षा की. केंद्र की मोदी सरकार के क्रियाकलाप व कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेसियों ने भाजपा प्रवेश करना शुरू कर दिया है. मांझी ने कहा कि आगामी दिनों में ऐसे ही 1000 लोगों की सूची मेरे पास है जो भाजपा प्रवेश करेंगे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button