छत्तीसगढ़स्लाइडर

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर ने नकल रोकने कसी कमर पांच सदस्यीय टीम का गठन

Publish Date: | Wed, 12 Oct 2022 05:46 PM (IST)

बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर की परीक्षा होने वाली है। इससे पहले गोपनीय विभाग ने पांच सदस्यीय उड़नदस्ते का गठन किया है। अधिकारियों को खास रणनीति के अनुसार इस बार नकल रोकने जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शिक्षण सत्र 2022-23 की विषम सेमेस्टर की समस्त परीक्षाओं में नकल प्रकरण की रोकथाम के लिए परीक्षा केंद्रों में आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता का गठन किया गया है। इसके प्रमुख संयोजक वानिकी विभाग के प्रो. एसएस सिंह को बनाया गया है। चार अन्य सदस्यों के रूप में डा. सुजीत कुमार मिश्रा शिक्षा विभाग, डा. अल्पना राम फार्मेसी विभाग, डा. अल्का ए बायोटेक्नोलाजी विभाग, डा. घनधयाम दुबे इतिहास विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोरोना महामारी के दो साल बाद अब सभी उच्च शिक्षण संस्थाओं में आफलाइन परीक्षाएं आयोजित होने लगी हैं। इसके बाद से उड़नदस्ता सहित अन्य चीजों पर ध्यान केंद्रीत किया जा रहा है। वहीं छात्र संगठनों ने भी आफलाइन परीक्षाओं को सही ठहराते हुए समय पर परीक्षा आयोजित करने मांग किया था। इसके कारण सेमेस्टर परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: करवा चौथ पर आसमान में बादल करेंगे चांद के साथ लुका छुपी का खेल

विधि विद्यापीठ के नए अधिष्ठाता की नियुिक्त

केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम 2009 क्रमांक 25 की धारा 13 के अंतर्गत एवं परिनियम क्रमांक 05(1) के प्रावधानानुसार डा. मनीष श्रीवास्तव के स्थान पर डा. एमएन त्रिपाठी, आचार्य शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त भौतिकी विभाग को विधि विद्यापीठ का अधिष्ठाता नियुक्त किया गया है।

अटल विश्वविद्यालय में दिसंबर में परीक्षा

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में भी सेमेस्टर परीक्षा को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। दिवाली के तुरंत बाद परीक्षा समय सारिणी घोषित की जाएगी। इसके लिए परीक्षा विभाग ने कमर कस ली है। परीक्षा विभाग में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। परीक्षा नियंत्रक डा. प्रवीण पांडेय की मानें तो इस साल सभी परीक्षाएं समय पर आयोजित होंगी।

Posted By:

NaiDunia Local
NaiDunia Local

 

Source link

Show More
Back to top button