सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक आदमी ने एक महिला की हत्या कर दी और उसका शव चार दिन तक कार में रखा। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मामले का खुलासा तब हुआ जब कार से सड़ांध आने लगी। पुलिस ने आरोपी आदमी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जिस महिला की हत्या हुई है वह किराए के घर में रहती थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी की महिला से दोस्ती हो गई और वे शेयर बाजार में पैसा लगाने लगे। लेकिन उन्हें नुकसान हुआ और पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों के बीच तनातनी शुरू हो गई।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला पैसे के लिए उस पर दबाव बना रही थी और इस बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने कस्बे के दयालबंद इलाके के पास पीड़िता की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को अपनी कार में रखा और कस्तूरबा नगर स्थित अपने घर ले आया।
चार दिन बाद कार से लाश की दुर्गंध आने लगी। मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब पुलिस ने बंद कार से शव बरामद किया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस इस मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।