गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के राजिम महानदी पुल पर हुए हादसे में राइस मिल में कार्यरत कर्मी की मौत हो गई। हादसा राजिम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुल के ऊपर हुआ। बाइक सवार शख्स पहले पुल से जा टकराया, फिर महनादी में जा गिरा। पूरा मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसा दोपहर एक से दो बजे के बीच हुआ है। देखने वालों ने तत्काल राजिम पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुल के नीचे से शख्स को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी है।
मृतक की शिनाख्त की गई
राहगीरों ने बताया कि पास में बैग रखा हुआ था, जिसमें एक लाख 90 हजार रुपए था। मृतक की शिनाख्त गरियाबंद कोतवाली क्षेत्र के पारा गांव निवासी संतोष गुप्ता उम्र 54 वर्ष के रूप में की गई है।
मिर्गी अटैक की संभावना जाहिर की जा रही
बताया जा रहा है कि गरियाबंद स्थित दातार राइस मिल में पिछले 42 साल से काम कर रहा था। कारोबार से जुड़े रकम को निकालने बैंक आया हुआ था। पूछताछ में पता चला की शख्स को मिर्गी का दौरा आ जाता था। मुंह से निकले झाग देखकर मिर्गी अटैक की संभावना जाहिर की जा रही है।
प्रथम दृष्ट्या यह हादसा ही लग रहा
एस डी ओ पी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्ट्या यह हादसा ही लग रहा है। राजिम पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS