छत्तीसगढ़स्लाइडर

Bijapur Weather: बीजापुर में बारिश के साथ गिरे ओले, खरीदी केंद्र में रखा धान भीगा, कई इलाकों में जल भराव

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार शाम को जमकर बादल बरसे। इस दौरान ओले भी गिरे हैं। बारिश के चलते खरीदी केंद्र में रखा धान भीग गया। वहीं नगर पालिका क्षेत्र में सफाई की पोल भी खुल गई हैं। नालियां जाम होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया। इसके बाद पालिका की टीम जेसीबी की मदद से जाम नालियों की सफाई में लगी हुई है। हालांकि हालत अभी सामान्य नहीं हुए हैं। 

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात के प्रभाव से गुरुवार दोपहर को मौसम ने अचानक करवट बदली और जिले के अलग-अलग हिस्से में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। उसके साथ ओले भी गिरे और बिन मौसम बारिश ने नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। नेशनल हाइवे से लगी नालियों के जाम होने से गंदा पानी सड़क पर आने लगा। जिसके बाद नगर पालिका ने जेसीबी से सफाई कराई। 

नगर पालिका अध्यक्ष बेन्हूर रावतिया ने कहा कि नेशनल हाइवे डिपार्टमेंट की बनाई गई नालियों की देखरेख विभाग नहीं करता है। जिसके कारण नाली जाम हो गई थी। पालिका ने आज उसकी सफाई की। बारिश के चलते आवापल्ली धान खरीदी केंद्र में रखा धान भीगकर खराब हो गया हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद प्रबंधक ने धान को बारिश से बचाने कोई माकूल व्यवस्था नहीं की थी।

29.5 एमएम हुई बारिश

बीजापुर में गुरुवार दोपहर तेज हवाओं के साथ झमाझम हुई बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से थोड़ी राहत मिली हैं। चक्रवाती प्रभाव का असर अभी दो से तीन दिनों तक और रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को हुई बारिश बंगाल की खाड़ी में नमी युक्त दाब से निर्मित चक्रवात को बता रहे हैं। विभाग के मुताबिक गुरुवार को जिले में 29.5 एमएम बारिश रिकार्ड की गई हैं।

Source link

Show More
Back to top button