भोजपुरी स्टार खेसारी हुए भावुक, हाथ जोड़कर कहा- मेरी बेटी को टारगेट मत करो, जानें पूरा मामला

वीडियो में खेसारी ने भावुक होते हुए अपने मन की बात कही है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले गलती से उनके किसी अपने ने किसी राजपूत को थप्पड़ मारा था। इसके बाद से पूरा राजपूत समाज एक-जुट होकर उनके पीछे पड़ गया और उन्हें बर्बाद करने की कोशिश भी की। अब उनकी बेटी का फोटो लगाकर, उसका नाम लेकर वो लोग गाना गा रहे हैं।
खेसारी लाल के इस इमोशनल वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने एक पिता होने के नाते पूरे राजपूत समाज से ये सवाल पूछा कि उस वक्त आप सब एक साथ होकर मुझे बर्बाद करना चाहते थे। आप लोगों का कहना था कि एक राजपूत को थप्पड़ मारा गया है यानी पूरे राजपूत समाज को मारा गया है, जबकि शख्स को थप्पड़ उसकी गलती के लिए मारा गया था। अब जब मेरी बेटी का फोटो लगाकर गाना गाया जा रहा है। मेरी बेटी को टारगेट किया जा रहा है तो आप लोग कहां हैं। कहां हैं वो लोग जो हथियार लेकर मुझे ढूंढ रहे थे।
आगे खेसारी लाल ने कहा कि क्यों किसी पिता को मजबूर कर रहे हो। हमारी फैमिली ने आपका क्या बिगाड़ा है। आपका समाज मुझे परेशान कर रहा है, जिसने सोच रखा है कि खेसारी को बर्बाद करना है। मैं ऐसे ही आगे नहीं बढा। मैंने मेहनत की है। मैं लिट्टी चोखा बेचकर यहां पहुंचा हूं। ये स्टारडम मुझे ऐसे ही नहीं मिला।
आगे उन्होंने कहा कि आज मैं एक स्टार नहीं, एक पिता होने के नाते बात कर रहा हूं। हर किसी के घर में बेटी होती है। मेरी भी है। आज आपका समाज कहां है, जब मेरे परिवार को इस तरह टारगेट किया जा रहा है। मैं पहले से ही परेशान हूं। मुझे और परेशान मत करो। मेरे 200 गाने डिलीट हो गए। इतनी मेहनते से मैंने वो गाने बनाए थे। सब खत्म कर दिया। मेरी उस समाज से विनती है कि मेरी फैमिली को टारगेट मत करो। मैं काम करता हूं। मेहनत करता हूं। मैं पूरे भोजपुरी समाज को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहा हूं। लेकिन मैं एक पिता भी हूं और जब बात एक पिता की आएगी तो मैं चुप नहीं रहूंगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।