छत्तीसगढ़स्लाइडर

बेमेतरा: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती हुई तो जान से मारने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

विस्तार

शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को बेमेतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती की शिकायत पर फरार युवक को पुलिस ने पकड़कर न्यायालय में पेश किया।

प्रार्थी ने थाना चंदनू में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक तीन मई 2022 को आरोपी देवीलाल साहू द्वारा शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया गया। जिसके बाद गर्भवती होने पर जब शादी करने की बात कही तो आरोपी ने मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट के आधार पर थाना चंदनू में अपराध सदर धारा 376, 376(2) (एन), 506 दर्ज किया गया। 

थाना चंदनू क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले फरार आरोपी देवीलाल साहू को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना चंदनू प्रभारी निरीक्षक प्रमोद शर्मा, सउनि राजेश ठाकुर, आरक्षक शफीक मोहम्मद एवं सायबर सेल प्रभारी अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहित चेलक, आरक्षक विक्रम सिंह और अन्य स्टाफ रहा।

Source link

Show More
Back to top button