छत्तीसगढ़जुर्मवीडियो

छत्तीसगढ़ में कंटेनर और ट्रक में लगी आग: 2 गाड़ियों में जोरदार टक्कर से धधक रही आग, लाखों की दवाइयां राख, देखिए LIVE VIDEO

Bemetara Fire Caused By Collision Between Container And Truck: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई. एक चालक की हालत गंभीर है, जबकि दूसरा फरार है। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बैजी टोल प्लाजा के पास का है.

Bemetara Fire Caused By Collision Between Container And Truck: मिली जानकारी के मुताबिक, डस्ट से भरे ट्रक के टायर पंक्चर हो गए थे, जिनके टायर बदले जा रहे थे. इस दौरान दवाइयों और अन्य सामान से भरे तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों में तुरंत आग लग गई.

चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई और भाग गया

Bemetara Fire Caused By Collision Between Container And Truck: बताया जा रहा है कि कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गईं और कंटेनर में भरा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि कंटेनर के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई और गाड़ी छोड़कर भाग गया.

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

Bemetara Fire Caused By Collision Between Container And Truck: राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना बेमेतरा पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की, टीआई चंद्रदेव वर्मा और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तत्काल कवर्धा और बेमेतरा से फायर ब्रिगेड की टीमें बुलाई गईं। आग पर काबू पा लिया गया है.

पुलिस कंटेनर छोड़कर भागे चालक की तलाश कर रही

Bemetara Fire Caused By Collision Between Container And Truck: बेमेतरा एसडीओपी मनोज तिर्की ने बताया कि कंटेनर छोड़कर भागे चालक का पता लगाया जा रहा है। ट्रक ड्राइवर के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button