जुर्मस्लाइडर

तुम बहुत खूबसूरत हो, मुझसे शादी करोगी: युवक इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लड़कियों से दोस्ती करता, फिर उन्हें बेच देता था

इंदौर। आज के दौर में सोशल मीडिया का उपयोग सबसे ज्यादा होने लगा है. छोटे बच्चे से लेकर जवान और बूढ़े तक सोशल साइट्स पर एक्टिव रहते हैं. इसके कुछ अच्छे और बुरे साइड इफेक्ट भी सामने आते हैं. ताजा मामला इंदौर से सामने आया हैं. जहां एक युवक इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लड़कियों से दोस्ती करता था. कहता था तुम बहुत खूबसूरत हो, मुझसे शादी करोगी. फिर लड़की को राजस्थान बांसवाड़ा में बेच देता था. ऐसे ही एक आरोपी को पुलिस में राजस्थान के बांसवाड़ा से गिरफ्तार किया है.

दरअसल इंदौर के विजय नगर थाने में एक नाबालिग लड़की के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए नाबालिक युवती की इंस्टाग्राम आईडी और कॉल डिटेल निकाली, तो उसमें एक युवक से लड़की की बातचीत होना पाया गया. पुलिस ने राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचकर आरोपी नारायण उर्फ अजय कीर को गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ में चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं.

पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को जब्त कर उसकी इंस्टाग्राम आईडी को खंगाला, तो आरोपी एक साथ तीन से चार युवतियों से बात कर रहा था. हर एक चैटिंग में उसने लिखा था. तुम बहुत खूबसूरत हो और तुम मुझसे शादी करोगी क्या ? इसके बाद लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाता. राजस्थान के अलग-अलग जिलों में लड़कियों को बेच देता था. इंदौर की नाबालिग लड़की को बेचने के पहले ही वह विजय नगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पुलिस आरोपी से और भी कई मामलों में जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से जब्त मोबाइल का डिलीट डेटा रिकवरी कराने में जुटी है. डिलीट डाटा रिकवर होने के बाद और भी चौंका देने वाले मामले सामने आ सकते हैं. पुलिस के मुताबिक अब तक आरोपी तीन से ज्यादा लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने जाल में फंसा चुका है. विजय नगर पुलिस ने नाबालिग लड़की की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म किडनैपिंग सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button