
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक नाबालिग लड़की को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे इलाज के लिए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया. घटना खिमलासा थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक युवक रामजी यादव खिमलासा का रहने वाला है. उसने देसी पिस्टल की नोक पर नाबालिग लड़की को घर से उठा लिया था. इसके बाद उसने इनातपुर गांव में अपने खेत पर लड़की को ले गया, जहां उसने जघन्य अपराध को अंजाम दिया. पहले तो दोनों के बीच विवाद हुआ. उसके बाद रामजी ने पहले नाबालिग की पीठ में गोली मारी, फिर खुद को मंदिर में गोली मार ली.
इस फायरिंग में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. वह जिंदगी और मौत से जूझ रही है. उसे इलाज के लिए सागर रेफर कर दिया गया है. वहीं खेत पर रामजी यादव का शव पड़ा मिला.
खिमलासा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी युवती के परिजनों ने खिमलासा थाने में युवक के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001