छत्तीसगढ़स्लाइडर

Jagdalpur: बस्तर पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, बस से भाग रहे थे, मादक पदार्थ बरामद

बस्तर पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार।

बस्तर पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार।
– फोटो : संवाद

विस्तार

बस्तर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा निर्देशों के अंतर्गत थाना बस्तर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जगदलपुर से रायपुर बस से जा रहा है। जिसके पास गांजा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवेदिता पॉल के दिशा निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामडे ने पुलिस थाना बस्तर के सामने एनएच 30 रोड पर जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही महिन्द्रा बस को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान एक संदेही व्यक्ति रोहित शुक्ला उर्फ राजा पिता विष्णुदत्त शुक्ला उम्र 28 वर्ष निवासी लीलापुर खुर्द पो० लीलापुर कला जिला प्रयागराज की चेकिंग की। जिसके पास चार बैग में कुल 37.300 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर परिहन करते पकड़ा।

पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह अन्य दो साथी सतीश कुमार पटेल, और सुधीर सिंह उर्फ बाबा के साथ मिलकर गांजा तस्करी करता है। थाना कोतवाली कांकेर पुलिस के विशेष सहयोग से बस में भाग रहे उक्त दो आरोपियों सतीश कुमार पटेल व सुधीर सिंह को पकड़ने में सफलता मिली। जिन्हें थाना बस्तर से टीम रवाना कर जिला कांकेर से हिरासत में लेकर थाना बस्तर लाया गया। आरोपियों के विरूद्ध धा एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

कार्रवाई में थाना बस्तर के निरीक्षक लीलाधर राठौर, उप निरीक्षक प्रेम कुमार झा, प्रधान आरक्षक सुनील मनहर, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक नारायण नरेन्द्र कुमार, आरक्षक दुलारू आडिल, आरक्षक गंगाधर निषाद, आरक्षक लिटी राम मौर्य एवं थाना कोतवाली कांकेर उप निरीक्षक कुलदीप राय व अन्य स्टाफ थाना कोतवाली कांकेर का विशेष योगदान रहा। बस्तर पुलिस ने सभी बस संचालकों से  अपील की है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर बस्तर पुलिस को 9479194099 पर सूचना देकर सहयोग करें।

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button