Bangladesh fire: ढाका में रेस्तरां में आग लगने से पूरी इमारत जलकर खाक, 43 लोगों की मौत, कई घायल, मची चीख पुकार
Bangladesh fire: बांग्लादेश में बीती रात भीषण आग लग गई. ढाका के एक रेस्टोरेंट में आग लगने से पूरी बिल्डिंग जलकर खाक हो गई. अब तक 43 लोगों के मारे जाने की खबर है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, बिल्डिंग की पहली मंजिल पर एक रेस्टोरेंट था. यहां आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका और पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. 75 लोगों को बचाया गया, जबकि 22 घायलों का इलाज चल रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि इमारत से 75 लोगों को बाहर निकाला गया जिनमें से 42 लोग बेहोश थे। घटनास्थल पर दमकल सेवा की 13 गाड़ियों को भेजा गया।
सेन ने कहा, ”ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में 33 और (निकट स्थित) ‘शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी’ में 10 लोगों की मौत हो गई।”
मंत्री ने बताया कि इन दोनों अस्पतालों में 22 लोगों का उपचार किया जा रहा है और इन घायलों की हालत ”नाजुक” है।
सेन स्वयं भी चिकित्सक हैं, उन्होंने ‘डीएमसीएच’ में संवाददाताओं से कहा ”जो लोग जीवित बचे हैं उनका श्वसन तंत्र गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।”
चिकित्सकों ने कहा कि कुछ लोगों के शव इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है। उन्होंने मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।
प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद लोग बचने के लिए ऊपर की मंजिलों की ओर भागे और कई लोगों को दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों की मदद से बाहर निकाल लिया।
Bangladesh fire: Entire building burnt to ashes due to fire in restaurant in Dhaka, 43 people died, many injured
A massive fire broke out in Bangladesh last night. A fire broke out in a restaurant in Dhaka, destroying the entire building. So far 43 people are reported dead. Many people are seriously injured.
The death toll may increase. According to the information available so far, there was a restaurant on the first floor of the building. Here the fire could not be controlled in time and engulfed the entire building. 75 people were rescued, while 22 injured are undergoing treatment.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS