Bandhavgarh Tiger Reserve: सैलानी भी सहम गए जब भारी-भरकम बाघ ‘छोटा भीम’ आया सामने, अपनी चाल से किया रोमांचित

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली ज़ोन में सफारी के दौरान छोटा भीम पर्यटकों को नजर आया। यह शाही चाल के साथ धीरे-धीरे बाहर निकल रहा था। इस बाघ की उम्र लगभग छह वर्ष है। छोटा भीम ने खितौली ज़ोन को ही अपनी टेरिटरी बना रखा है। कुछ दिन पहले भी उसकी इसी इलाके में साइटिंग हुई थी। उस समय भी कुछ देर सामने आकर यह बाघ झाड़ियों में गुम हो गया था।
सैलानी भी सहम गए जब भारी-भरकम बाघ ‘छोटा भीम’ आया सामने, अपनी चाल से किया रोमांचित @BandhavgarhTig2 #BandhavgarhTigerReserve #Bandhavgarh #ChotaBheem #MPNews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/ttQPjCV6NK
— Amar Ujala Madhya Pradesh (@AU_MPNews) November 19, 2022
छोटा भीम इन दिनों बांधवगढ़ की पहचान बना हुआ है। आम तौर पर छोटा भीम के दीदार कम ही होते हैं और जब होते हैं तो पर्यटकों का उत्साह चरम पर होता है। कई पर्यटक तो छोटा भीम को देखते ही रह गए। इसके पिता को भीम मेल टाइगर के नाम से पहचाना जाता था और इसकी माता महामन फीमेल के नाम से पहचानी जाती थी। इसी के कारण इस बाघ का नाम छोटा भीम रखा है।
शिवराज को भी दिए थे दीदार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन में सफारी के दौरान सैलानियों की जिप्सी के पास झाड़ियों में आराम के साथ सैर करते बाघ दिख गया। सैलानियों ने अपने-अपने कैमरों में वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया। बताया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ दिन पहले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए गए थे, तब भी उन्होंने इसी बाघ को देखा था।
बांधवगढ़ आने वाले पर्यटकों के बीच छोटा भीम काफी लोकप्रिय है। 2017 में छोटी महामन और भीम से पैदा हुआ यह शावक अपने आकार में पिता पर गया है। भीम का बेटा है, इस वजह से इसे छोटा भीम कहकर पुकारते हैं।
पर्यटकों के सामने छोटा भीम की अठखेलियां, कुछ देर सामने आकर झाड़ियों में गुम हो गया#BandhavgarhTigerReserve @BandhavgarhTig2 @BandhavgarhTig1 #Bandhavgarh #ChotaBheem #ChotaBheemTiger #ViralVideo #TigerVideo pic.twitter.com/R5J19GCFTM
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) November 4, 2022
स्टार टाइगर का खिताब है छोटा भीम के पास
छोटा भीम को उसका आकार अपने पिता भीम से विरासत में मिला है। इस वजह से मध्यप्रदेश टूरिज्म ने इसे स्टार टाइगर का खिताब दे रखा है। जून में छोटा भीम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह चार शावकों के साथ नजर आया था। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि छोटा भीम की जोड़ीदार तारा ने मई में दो शावकों को जन्म दिया। इस वजह से बड़े हो चुके चार शावकों की देखभाल छोटा भीम पर आ गई थी।






