Govinda Naame Mera: विक्की कौशल क्यों फंसे बाथ टब में? इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर – govinda naam mera trailer will out tomorrow vicky kaushal shares details nodnc – News18 हिंदी
हाइलाइट्स
‘गोविंदा नाम मेरा’ 16 दिसम्बर को होगी रिलीज.
लीड रोल में हैं विक्की, कियारा और भूमि.
मुंबई. कियारा आडवाणी (Kiara Advani), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ (Govinda Naam Mera) को दर्शकों के बीच लाने की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस कड़ी में फिल्म के कलाकारों ने शुक्रवार को अलग-अलग पोस्टर्स जारी किए थे. अब फिल्म से जुड़ा एक और पोस्टर जारी किया गया है. इसके अनुसार, कल यानी रविवार को फिल्म का ट्रेलर सामने आएगा.
विक्की कौशल की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म इस साल जून में रिलीज होने वाली थी. लेकिन किन्हीं कारणों से यह रिलीज नहीं हो सकी. अब यह ओटीटी पर 16 दिसम्बर को रिलीज हो रही है. इन दिनों फिल्म को सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट किया जा रहा है. फिल्म के कलाकारों ने अब नया पोस्टर जारी कर ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी है.
(फोटो साभार: विक्की कौशल इंस्टाग्राम)
बाथ टब में फंंसे दिखे विक्की
शुक्रवार को जारी किए गए अलग-अलग पोस्टर्स को देखकर लग रहा है कि फिल्म में काफी मस्ती दिखाई देगी. तीनों ही कलाकारों का अंदाज जुदा नजर आ रहा है. ट्रेलर आउट का जो पोस्टर विक्की कौशल ने शेयर किया है, उसमें वे बाथ टब में बैठे नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में गन दिख रही है. वहीं, उनके एक तरफ भूमि और दूसरी तरफ कियारा बैठी हुई दिख रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhumi Pednekar, Kiara Advani, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 12:55 IST