ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

कांग्रेस विधायक के अश्लील VIDEO के बाद पूर्व मंत्री का ऑडियो VIRAL: ‘भेजो डिलीट करो फिर पैसे मांगों’, किसके कहने पर वायरल हुआ वीडियो ?

Audio of Imarti Devi goes viral after Congress MLA Suresh Raje: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वीडियो और ऑडियो वायरल होने लगे हैं. कुछ दिन पहले ग्वालियर के डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का एक कथित आपत्तिजनक वीडियो सामने आया था. इस मामले में अब पूर्व मंत्री का ऑडियो सामने आया है. आरोप है कि पूर्व मंत्री ने कथित तौर पर कांग्रेस विधायक को वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेल करने के लिए उकसाया था.

पहला वायरल ऑडियो

दरअसल पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता इमरती देवी के तीन ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है. हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. दो क्लिप 11 सेकेंड की और एक 16 सेकेंड की है. इसमें एक लंबी बातचीत के अंश वायरल किये गये हैं. कथित तौर पर पूर्व मंत्री इमरती देवी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पहले उन्हें वीडियो डालना चाहिए और उसे डिलीट करने के बाद पैसे की मांग करनी चाहिए.

कांग्रेस विधायक का अश्लील VIDEO लीक: लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे, सियासी गलियारों में मचा हड़कंप

दूसरा वायरल ऑडियो

दूसरे ऑडियो में वह कहती सुनाई दे रही हैं कि न तो वे टिकट मांगें और न ही क्षेत्र में निकलें. एक अन्य ऑडियो में इमरती देवी कह रही हैं कि स्थानीय कांग्रेसी भी विधायक सुरेश राजे के खिलाफ हैं. अगर इसे टिकट मिला तो एक भी कांग्रेसी इसके लिए काम नहीं करेगा, सभी इमरती देवी के लिए काम करेंगे. हालांकि इस वायरल ऑडियो को लेकर इमरती देवी ने कहा कि आप हमसे क्या पूछ रहे हैं? कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल हो गया है. जवाब उन्हीं से मांगों. मेरा कोई भी ऑडियो-वीडियो वायरल नहीं हुआ है.

शिवराज मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार: विधायक राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन ने मंत्री और राहुल लोधी ने ली राज्यमंत्री पद की शपथ, जानिए इनके बारे में ?

कांग्रेस विधायक का वीडियो हुआ था वायरल

कुछ दिन पहले डबरा से कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें कथित तौर पर सुरेश राजे एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे थे. अश्लील वीडियो पर सुरेश राजे ने सफाई भी दी थी कि इस वीडियो के जरिए पिछले कई दिनों से उनसे पैसों की मांग की जा रही थी. उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था.

विवाद क्या है ?

बता दें कि 2018 में इमरती देवी ने कांग्रेस के टिकट पर डबरा विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. उन्हें कमलनाथ कैबिनेट में मंत्री भी बनाया गया था. इसके बाद 2020 में इमरती देवी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में बीजेपी की सदस्यता ले ली. 2020 में जब उपचुनाव हुए तो बीजेपी से कांग्रेस में गए सुरेश राजे ने इमरती देवी को हरा दिया. इस विधानसभा चुनाव में सुरेश राजे का मुकाबला इमरती देवी से होने की संभावना है. उससे पहले ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर वीडियो-ऑडियो से हमला बोलना शुरू कर दिया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button