Attempt to kidnap youth in Raipur VIDEO: रायपुर में एक युवक का अपहरण करने की कोशिश की गई। युवकों ने पहले उसे बेल्ट से पीटा, फिर कार में खींच लिया। यह पूरा विवाद दो गुटों के बीच गाली-गलौज के बाद शुरू हुआ। मौदहापारा पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है।
Attempt to kidnap youth in Raipur VIDEO: अभय सिंह ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह चंगोराभाटा इलाके में रहता है। 17 अक्टूबर को रात करीब 2 बजे उसके दोस्त शुभम रामटेके और जुनैद खान मौदहापारा से गुजर रहे थे।
Attempt to kidnap youth in Raipur VIDEO: वहां खड़े आसिफ खान और उसके दोस्तों ने उनके साथ गाली-गलौज की। जब उसने मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने उस पर रॉड से हमला कर दिया। इस मारपीट में अभय सिंह और उसके दोस्त घायल हो गए हैं।
दूसरे पक्ष ने कहा- अपहरण की कोशिश की गई
Attempt to kidnap youth in Raipur VIDEO: इस मामले में दूसरे पक्ष का कहना है कि उसके अपहरण की कोशिश की गई। उसके साथ मारपीट भी की गई। उसने मारपीट शुरू नहीं की।
Attempt to kidnap youth in Raipur VIDEO: वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि अभय सिंह और उसके दोस्तों ने हमला किया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की आगे की जांच कर रही है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS