अतीक के ‘खूनी’ दफ्तर के काले राज: लाखों रुपये, खून के धब्बे, चाकू, दुपट्टा, अंडरगारमेंट्स और मिली चूड़ियां, सबूत जुटा रही पुलिस, किसका हुआ था खून ?
Evidence found in the search of Atiq Ahmed office: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) मारा गया, लेकिन उसके आतंक के सबूत अभी भी पड़े हैं. प्रयागराज के चकिया में Mafia Atiq Ahmed का जर्जर दफ्तर है. पुलिस ने इस कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान मिले सामानों को देखर पुलिस भी हैरान रह गई. माफिया अतीक के ऑफिस से खून से सना दुपट्टा मिला है. साथ ही सीढ़ियों पर खून के धब्बे और एक चाकू भी मिला है. ऑफिस के फर्स्ट फ्लोर पर एक महिला की साड़ी और कुछ अंडरगारमेंट्स मिले हैं. पुलिस को शक है कि यहां एक महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को बाहर फेंक दिया गया.
फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है
फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. टीम इस बात की जांच कर रही है कि खून कितना पुराना है, इसकी जांच के बाद ही पता चलेगा. कुछ दिन पहले अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 15 अप्रैल की रात उन्हें और उनके भाई को तीन शूटरों ने गोली मार दी थी. पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी, तभी हमलावरों ने उसे गोली मार दी.
72 लाख कैश और हथियार
प्रयागराज एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि आज ही हमें सूचना मिली कि (अतीक अहमद के) चकिया स्थित कार्यालय में खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं. हमने एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया है. नीचे की सीढ़ी के पास लाल रंग के खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं और अंदर किचन के पास भी खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं. हम जांच कर रहे हैं.
2017 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अतीक के चकिया स्थित कार्यालय पर बुलडोजर चलाया था, लेकिन अतीक यहीं से अपना गिरोह चला रहा था. उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने यहां फिर छापेमारी कर 72 लाख कैश, 10 हथियार और 112 गोलियां बरामद की हैं.
एसीपी कोतवाली सतेंद्र पी. तिवारी ने बताया कि खून के धब्बे हैं तो खून किसका है, यह भी जांच का विषय है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी. यह देखा जाएगा कि क्या कोई व्यक्ति हाल ही में अंदर गया है?
शाइस्ता परवीन गायब
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है. पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. अब शाइस्ता पर इनाम बढ़ाने की तैयारी चल रही है. शाइस्ता पर पुलिस ने पहले 25 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे अब बढ़ाकर 50 हजार किया जा सकता है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS