जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में ट्रक ने किसान और ASI को कुचला: भीषण सड़क हादसे में पुलिस वाले समेत 2 की मौत, खून से लहूलुहान हुई सड़क

ASI and farmer died due to truck collision in panna: मध्य प्रदेश के पन्ना से भीषण सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। यहां मोहंद्रा पुलिस चौकी पर तैनात एक एएसआई और बाइक सवार किसान को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से शोक का माहौल है।

पन्ना के अमानगंज रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार, मोहंद्रा पुलिस चौकी में पदस्थ एक एएसआई और एक किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जेके सीमेंट फैक्ट्री से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक तेज गति से निकलते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम के कार्यक्रम के बाद पन्ना से मोहंद्रा जाते वक्त ये हादसा हुआ. घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है.

ये है पूरा मामला

पन्ना जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है, आज फिर तेज रफ्तार ने बाइक सवार दो लोगों को बुरी तरह कुचल दिया। जिसमें महिंद्रा चौकी पर तैनात एक एएसआई और एक किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक साइन कृष्णा एस थोटा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह सहित एसडीओपी और कोतवाली टीआई पन्ना जिला अस्पताल पहुंचे।

बताया जा रहा है कि जब वह प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में ड्यूटी से लौट रहे थे तो उनकी मुलाकात किसान राम शिरोमणि खमरिया से भी हुई जो उनके साथ बाइक से मोहंद्रा जाने लगे।

अकोला के पास तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button