मनोरंजन

बिजली विभाग का कारनामा: हितग्राही का हमेशा आता था 100 रूपये, इस बार थमा दिया 8 लाख रुपये का बिजली बिल

अशोकनगर। बिजली बिल बढ़ने के कई मामले लोगों के सामने आ चुके हैं. लेकिन अशोनगर शहर के उपभोक्ता का बिल 8 लाख से अधिक है. जिससे उनकी रातों की नींद और दिन की चैन उड़ गई है. खास बात यह है कि जिस घर का यह बिल है वह खाली है. बिजली उपभोक्ता के मुताबिक वह बिजली बिल की जानकारी लेने कार्यालय पहुंच रहा है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

दरअसल, स्टेशन रोड पर रहने वाली आशा पति राजेश जैन का दुबे कॉलोनी में मकान है. यह घर खाली पड़ा है. दंपति के बेटे सचिन जैन ने बताया कि करीब पांच-छह दिन पहले मेरे मोबाइल पर एक मैसेज आया है. जिसमें बिजली बिल की राशि 8 लाख 8 हजार 545 रुपये आ गई है, जबकि हमेशा 100 रुपये के आसपास ही आता है. इस बार मैसेज में 8 लाख से अधिक का बिल आया है. जिससे हम मानसिक रूप से काफी परेशान रहते हैं।

समस्या के समाधान के लिए हम इधर-उधर घूम रहे हैं, लेकिन कोई अधिकारी-कर्मचारी हमारी सुनने को तैयार नहीं है. जब मैंने उनसे बिल का प्रिंट आउट मांगा तो वह बिल का प्रिंट आउट देने को भी तैयार नहीं थे. मेरा अनुरोध है कि मेरा बिल जो हमेशा 100 रुपये आता है. वही बिल देना चाहिए. इस संबंध में जब बिजली विभाग के अधिकारियों से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इसका समाधान किया जाए.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button