![आसाराम के कैद में दसवां साल: 120 महीने और जमानत के लिए 15 अर्जियां, डबल रेककांड में दोषी, पढ़िए बाबा की क्राइम कुंडली आसाराम के कैद में दसवां साल: 120 महीने और जमानत के लिए 15 अर्जियां, डबल रेककांड में दोषी, पढ़िए बाबा की क्राइम कुंडली](https://i0.wp.com/mpcgtimes.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230903-WA0015.jpg?fit=1200%2C675&ssl=1)
Rape Convict Asaram Bapu: आज से ठीक 10 साल पहले आसाराम बापू को गिरफ्तार किया गया था. वो दिन था और आज का दिन, आसाराम बापू पिछले दस साल से जेल में हैं. इसका मतलब यह है कि यह उनकी कैद का दसवां साल है और फिलहाल उनकी रिहाई की कोई दूर-दूर तक उम्मीद नहीं है. तो आइए आपको आसराम बापू के जेल में बिताए इन दस सालों की कहानी बताते हैं.
120 महीने और जमानत के लिए 15 अर्जियां
120 महीने मतलब दस साल. हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक 15 से ज्यादा बार जमानत अर्जी दाखिल की गई. राम जेठमलानी, सुब्रमण्यम स्वामी और सलमान खुर्शीद जैसे शक्तिशाली वकीलों को कानूनी क्षेत्र में लाया गया, लेकिन फिर भी बाबा के लिए जोधपुर सेंट्रल जेल का दरवाजा नहीं खुला।
31 अगस्त 2013
यही वह दिन था जब आसाराम बापू को गिरफ्तार किया गया था। तब से बापू को फिर कभी जेल के बाहर खुली हवा नहीं मिली। हालांकि, इस दौरान जोधपुर सेंट्रल जेल का दरवाजा कई बार खुला. कई कैदियों को जेल से रिहा कर दिया गया. यहां तक कि बाबा के रहते हुए सलमान खान जैसी हस्तियां भी इस जेल के अंदर आईं और तीन दिन के अंदर बाहर आ गईं, जिसकी शिकायत अक्सर बापू किया करते थे.
नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया
आसाराम बापू का मानना है कि सलमान की तरह जेल आना भी जेल आने जैसा है. कब आये और कब गये, पता ही नहीं चलता। यहां 15 से ज्यादा कोशिशों के बाद भी जमानत नहीं मिली. जिंदगी की उम्मीदें मर गईं. अब आखिरी उम्मीद गुजरात हाई कोर्ट पर टिकी है, जहां आसाराम बापू ने अपनी सजा रद्द करने के लिए रिट दायर की है.
लेकिन इसका फैसला कब आएगा ये कोई नहीं जानता. आसाराम बापू जोधपुर जेल में हैं क्योंकि उन पर वहां एक नाबालिग लड़की से रेप का आरोप है.
आसाराम बापू 82 साल के हैं
आसाराम का जन्म 17 अप्रैल 1941 को हुआ था. इस हिसाब से उनकी उम्र 82 साल बनती है। इन 82 सालों में आसाराम ने 10 साल सलाखों के पीछे गुजारे हैं और कई बार अपनी उम्र को हथियार बनाकर भी आसाराम ने कोर्ट से जमानत, रिहाई और पैरोल की मांग की है. लेकिन अदालतों ने उन पर कोई रहम नहीं दिखाया.
वहीं, उम्र और आचरण के आधार पर आजीवन कारावास की सजा पाने वाले अमरमणि त्रिपाठी और आनंद मोहन समेत कई कैदियों को जेल से रिहा कर दिया गया है. इसके अलावा गुजरात दंगों में बिलकिस बानो से रेप के आरोपियों को भी बरी कर दिया गया है. लेकिन, अभी तक आसाराम का नंबर नहीं लगा है.
सज़ा ख़ारिज करने की मांग
दरअसल, आसाराम बापू पर एक नहीं बल्कि दो रेप के मामले हैं और दोनों में उन्हें दोषी पाया गया है. लेकिन दस साल बीतने के बाद भी उन्हें एक बार भी जेल से बाहर आने का मौका नहीं मिला.
फिलहाल उन्होंने अपनी सजा के खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट में रिट दायर की है, लेकिन शर्त ये है कि आसाराम इस रिट के फैसले का इंतजार नहीं करना चाहते हैं और यही कारण है कि आसाराम ने पिछले दिनों गुजरात हाई कोर्ट में ही एक और रिट दायर की है. इसमें उन्होंने मांग की है कि रिट का फैसला आने तक उनकी सजा निलंबित की जाए.
रेप के दो मामलों में आसाराम दोषी
कोर्ट में की गई इस अपील में आसाराम ने जो बातें लिखी हैं, वो भी कम अजीब नहीं हैं. आसाराम ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को झूठा बताया है और कहा है कि जब यह घटना बताई जा रही है तब वह 64 साल के थे और लड़की 21 साल की थी.
ऐसे में अगर लड़की चाहती तो उन्हें धक्का देकर बच सकती थी. लेकिन ये तो रही गुजरात मामले की बात, राजस्थान मामले में आसाराम को जो सजा मिल रही है वो अलग है और ये मामला आसाराम के लिए विवाद की सबसे बड़ी जड़ है.
1012 पन्नों की चार्जशीट
रेप के आरोप में गिरफ्तार आसाराम पर 14 कानूनी धाराओं के तहत मुकदमा चलाया गया. 140 गवाहों की मदद से जोधपुर पुलिस ने 1012 पन्नों की चार्जशीट में भारतीय दंड संहिता की इन 14 सख्त धाराओं को शामिल कर बाबा के स्थायी तौर पर जेल में रहने की पुख्ता व्यवस्था कर दी थी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS