ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

अनूपपुर में फिर ट्रेन हादसा: कोयला लोड मालगाड़ी के पटरी से उतरे पहिए, करीब 15 स्लीपर क्षतिग्रस्त, ठप पड़ा परिवहन

Anuppur Train Accident News: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक बार फिर ट्रेन हादसा हुआ है. एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. मालगाड़ी के कई पहिए पटरी से उतर गए. इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन अनूपपुर जिले में बार बार ट्रेन हादसा लापरवाही को दर्शाता है. बताया जा रहा है कि तीसरे वैगन के पहिए पटरी से नीचे आए हैं.

अनूपपुर में मनचलों की पिटाई: अश्लील इशारे कर छात्रा को बुला रहे थे मनचले, महिला ने चप्पलों से कूटा, देखिए ये LIVE VIDEO

दरअसल, अमरकंटक ताप विद्युत केंद्र चचाई के समीप सोमवार सुबह कोयला खदान संगमा साइडिंग से कोयला लेकर पावर प्लांट आ रही एक मालगाड़ी का पहिया पटरी से नीचे उतर गया, जिससे कोयला आपूर्ति कार्य दिनभर ठप रहा. रेल स्लीपर क्षतिग्रस्त हो जाने से यह घटना हुई. सोमवार की देर शाम तक कोयला मालगाड़ी खड़ी रही.

राजेंद्रग्राम टीआई का तबादला: अनूपपुर और शहडोल के कई थाना प्रभारी बदले गए, देखिए आदेश

मालगाड़ी में थे 12 वैगन

प्राप्त जानकारी अनुसार इंजन से तीसरे वैगन का पहिया पटरी से नीचे आ गया. इसके बाद कुछ अन्य वैगन के पहिए भी पटरी से नीचे उतर गए. इसे कोयला लदी मालगाड़ी में 12 वैगन लगे हुए थे. इस घटना में करीब 15 स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गई.

अनूपपुर में सनसनीखेज घटना: सिर का ऑपरेशन और चीर दिया पेट, इस अस्पताल पर लगा किडनी निकालने का आरोप

बताया गया क्षतिग्रस्त रेलपांत (पटरियों) को मरम्मत करने के बाद पटरी से नीचे उतरे वैगन को वापस खड़ा करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. संभावना है पटरियों को ठीक करते हुए बैगन के पहियों को पटरी पर खड़ा किया जाएगा. इस घटना से कोयला आपूर्ति पूरे दिन प्रभावित रही.

अनूपपुर में दो बच्चों की मां घर छोड़कर भागी: पति ने पुलिस-प्रशासन ने मदद की लगाई गुहार, यहां मिला पत्नी का लोकेशन

बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है. अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई से मालगाड़ी एसईसीएल के संगमा कोयला साइडिंग से कोयला लेकर पावर हाउस आ रही थी.

इसी दौरान विवेक नगर रेल फाटक के पास मालगाड़ी के तीन पहिए पटरी से नीचे उतर गए, जिससे रेल स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए और कोयला परिवहन का कार्य बंद हो गया.

प्लांट के अधिकारी घटना के बाद घटनास्थल पहुंचे और ठेका कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा रेल पटरी सुधार का काम शुरू कर दिया है. बताया गया प्लांट के ठेका विभाग के देखरेख में रेल पटरी रहती है और रेल लोको से कोयला परिवहन का कार्य होता है.

बताया जा रहा है कि दोनों पहियों के जाइंट का साफ्ट टूट जाने के कारण यह स्थिति बनी. चचाई पावर हाउस में संगमा साइडिंग और चिरमिरी से कोयला आता है. प्रतिदिन तीन से चार रैक कोयला पावर हाउस चचाई पहुंचता है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button