अमरकंटक। अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (IGNTU) बार-बार दागदार हो रहा है. कभी प्रोफेसर, तो कभी कलर्क पर संगीन आरोप लग रहे हैं. जिस वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. कैंपस के अंदर शराबखोरी भी होती है. अब ताजा मामला यह है कि IGNTU में पदस्थ लोवर डिवीजन कर्लक रोहित यादव पर शराब के नशे में किराने की दुकान में महिला से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. लिपिक सिगरेट के बहाने पहले दुकान में घुसा और महिला के गाल में हाथ मारते हुए दुपट्टा खींचने लगा. विवाद करने पर उसके बेटे को पीटा और चिल्लाने पर भाग निकला. इस मामले में महिला ने अमरकंटक थाने में FIR कराई है. वहीं IGNTU के PRO ने अलग ही कहानी बता रहे हैं.
सिगरेट के बहाने छेड़छाड़
जानकारी के मुताबिक 20 जून की रात करीब 9:30 बजे कर्लक रोहित यादव किराने की दुकान में मौजूद महिला से सिगरेट मांगने गया. महिला ने सिगरेट दिया. कुछ देर बाद एक और सिगरेट की लिपिक ने मांग की, जिस पर दुकानदार ने सिगरेट खत्म होने की बात कही. जिसके बाद शराबी लिपिक गाली-गालौज करने लगा.
जान से मारने की धमकी
महिला दुकानदार के विरोध करने पर सीधे दुकान के काउंटर पर चढ़ गया और महिला के गाल में हाथ लगाते हुए दुपट्टे को पकड़कर खींच दिया. इतना ही नहीं मारपीट करते हुए उसके आबरू तक जा पहुंचा. महिला के चिल्लाने के बाद बीच-बचाव के लिए पहुंचे बेटे और पति के साथ मारपीट की. उसके बाद शराबी लिपिक जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला.
थाने में एफआईआर दर्ज
इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है. वारदात के दूसरे दिन 21 जून को पीड़ित महिला ने अमरकंटक थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने लिपिक रोहित यादव के खिलाफ धारा 452, 354 (ख), 294, 323, 506 कायम कर मामले की तफ्तीश कर रही है.
PRO ने बताई अलग कहानी
वहीं इस मामले में IGNTU अमरकंटक PRO विजय दिक्षित से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि लिपिक से गांव वालों ने मारपीट की है, ऐसी उसने प्रबंधन से शिकायत की है. साथ ही थाने में भी शिकायत की है. वहीं महिला से छेड़छाड़ मामले में जानकारी नहीं होने की बात कही है.
जिले में अचानक पढ़ा क्राइम का ग्राफ
बता दें कि अनूपपुर जिले में अचानक से क्राइम का ग्राफ हाई हो गया है. कहीं गैंग रेप, कहीं दिनदहाड़े कत्ल, कहीं गैंगरेप के बाद सुसाइड समेत कई वारदात जिले से निकलकर आए दिन आ रहे हैं. जिससे जिले की कानून व्यवस्था बिगड़ती हुई नजर आ रही है. पुलिस भी क्राइम पर लगाम लगा पाने में नाकाम है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS