दास्तां-ए-मोहब्बत: बेवफाई से खफा प्रेमिका ने वैलेंटाइन डे के दिन की आत्महत्या, प्रेमी की तय हो गई थी शादी
प्रेमिका ने वैलेंटाइन डे के दिन की आत्महत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
14 फरवरी वैलेंटाइन डे का दिन प्रेमी-प्रेमिका के प्रेम के इजहार का दिन रहता है। इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका से अपने प्रेम का इजहार करते हुए साथ जीने-मरने की कसमें खाता है। वहीं, दमोह में वैलेंटाइन डे के दिन ही एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की बेवफाई से खफा होकर फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी।
बता दें कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था, मां खेत पर गई थी और वापस आने पर जब बेटी को फांसी के फंदे पर झूलते देखा तो परिजनों को जानकारी दी। बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना देहात थाना क्षेत्र के लिधोरा गांव की है, यहां रहने वाली युवती शारदा गांव के ही अपने समाज के एक लड़के से प्रेम करती थी। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाई थी, लेकिन इसी बीच प्रेमी की शादी कहीं दूसरी जगह पक्की हो गई और उसने अपनी प्रेमिका को कुछ नहीं बताया। सोमवार को प्रेमी की लगुन हो गई, जब इस बात की जानकारी प्रेमिका को लगी तो मंगलवार सुबह मां के खेत पर जाने के दौरान उसने फांसी लगा ली।
मां जब खेत से वापस आई तो बेटी को फंदे पर झूलता देख अपने भाई को सूचित किया। इसके बाद परिवार के लोग घर पहुंचे और बेटी को जिला अस्पताल लेकर आए। युवती के रिश्ते के भाई ने बताया कि गांव के ही एक युवक से उसकी बहन का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमी की शादी दूसरी जगह पक्की होने के बाद बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।