‘एक्सपेरिमेंट’ कर जब कानूनी पचड़े में फंसे आमिर खान, बचने के लिए लिया सलमान का नाम! बोले- ‘वह तो…’
नई दिल्ली. आमिर खान (Aamir Khan) और सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के हाईपेड एक्टर्स हैं. उनकी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती हैं. ये अलग बात है कि बीते कुछ सालों से दोनों के प्रोफेशनल में काफी उथल-पुथल रहा है लेकिन इनकी डिमांड पर कोई असर नहीं पड़ा. वहीं मीडिया अटकलों की मानें तो फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ (Andaz Apna Apna) के रिलीज के करीब 29 साल बाद एक बार फिर बॉलीवुड के ‘दबंग’ और ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ की जोड़ी देखने को मिलने वाली है. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है लेकिन इसके स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है. इन्हीं सब के बीच आमिर खान का एक थ्रोबैक बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें उन्होंने कहा था ‘कपड़े उतार कर मैंने सलमान खान का काम किया है’.
बता दें कि आमिर खान का ये बयान साल 2014 में आई थी. जब उनकी फिल्म ‘पीके’ (PK) रिलीज होने वाली है. उन दिनों फिल्म के आमिर खान का लुक यानी पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें आमिर खान रेडियो के साथ न्यूड होकर पोज देते हुए दिखे थे. पोस्टर जारी होते ही अपने ‘एक्सपेरिमेंट’ के लिए आमिर खान कानूनी पचड़े में पड़ गए थे. लोगों ने पोस्टर में उनके लुक का जमकर मजाक भी उड़ाया. उन दिनों ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ जहां भी जाते लोग लोग उनसे एक ही सवाल करते थे आखिर आमिर खान को नंगा होने की जरूरत क्यों पड़ी?
सलमान के नक्शे कदम पर थे आमिर खान?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब ये बातें जोर पकड़ने लगीं और काफी हंगामा होने लगा तो उन्होंने पहले इस खामोश रहना ही मुनासिब समझा. लेकिन जब कई एफआईआर की खबरें आने लगीं तो आमिर ने आखिर में अपनी चुप्पी तोड़ी और इस मसले पर, मराठी फिल्म ‘सैटरडे संडे’ के प्रीमियर पर जवाब दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान आमिर खान पीके के पोस्टर पर विवाद पर जवाब देते हुए अपनी तुलना सलमान खान से कर दिया था. उन्होंने बताया था को वो खुद सलमान के नक्शे कदम पर चल रहे हैं.
PK Poster
PK फिल्म से जुड़ा है विवाद
साल 2014 में आजतक की एक रिपोर्ट के अुनसार, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पहले आमिर ने कहा था कि जब फिल्म रिलीज होगी, तब लोगों को इस पोस्टर के पीछे कहानी समझ आएगी और इसका का महत्व पता चलेगा. सॉरी मैं इस वक्त इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकता. अभी आप जो पोस्टर में जो आप देख रहे हैं वह फिल्म की एक झलक है जो फिल्म से जुड़ा हुआ है’.
कहां हैं ‘तेरी जवानी बड़ी-बड़ी मस्त है’ की एक्ट्रेस,25 साल में बदल चुका है लुक
सलमान खान का लिया था नाम
इस बयान के बाद आगे आमिर खान ने जो कहा था वह काफी मजेदार था. रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान ने बचाव में अपनी तुलना सलमान खान से कर डाली. उन्होंने कहा था, ‘हर फिल्म में सलमान कपड़े उतारता है. इस बार मैंने सलमान का काम किया है.देखते हैं आगे सलमान क्या करता है’.
शाहरुख के बाद अब आमिर को सहारा देंगे बॉलीवुड के दबंग, सलमान की हां से बदलेगी ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ की किस्मत
ब्लॉकस्टर हिट साबित हुई थी PK
बता दें कि आमिर की ‘पीके’ साल 2014 सुपरहिट साबित हुई थी. इसमें आमिर एक एलियन की भूमिका में थे, जो धरती पर रिसर्च मिशन पर आता है. लेकिन वह अपने ग्रुप से बिछड़ जाता है और यहीं रह जाता है. इस फिल्म में आमिर खान के संग अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त, बोमन ईरानी और सौरभ शुक्ला थे. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aamir khan, Entertainment news., Entertainment Special, Salman khan
FIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 07:30 IST