छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री साय की कहानी: अमित शाह ने लिखी थी विष्णुदेव की सियासी स्क्रिप्ट, बड़ा आदमी बनाने की कही थी बात

Amit Shah wrote script of Chhattisgarh’s new CM Vishnudev Sai: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुनकुरी में चुनाव प्रचार के दौरान विष्णुदेव साय को बड़ा आदमी बनाने का वादा किया था. विष्णुदेव साय खुद उस बात को भूल चुके थे, लेकिन आज जब सीएम के नाम का ऐलान हुआ तो साय के कानों में अमित शाह की बातें गूंजने लगीं. साई ने एक साधारण कालीन उठाने वाले से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर ऐसे ही नहीं तय किया. राजनीति में लंबे समय के बाद विष्णुदेव साय ने यह मुकाम हासिल किया.

शाह ने लिखी साय की स्क्रिप्ट

Amit Shah wrote script of Chhattisgarh’s new CM Vishnudev Sai: अमित शाह छत्तीसगढ़ की धरती पर कमल खिलाने वाले विष्णुदेव साय को प्रमोट करने कुनकुरी की धरती पर पहुंचे थे. शाह ने प्रचार मंच से वादा किया था कि कमल खिलाओगे तो विष्णुदेव साय को बड़ा आदमी बनाऊंगा. जनता और साई दोनों ने इस मामले को महज चुनाव प्रचार का हिस्सा माना.

Amit Shah wrote script of Chhattisgarh’s new CM Vishnudev Sai: बीजेपी विधायक दल की बैठक में जब बीजेपी पर्यवेक्षकों ने सीएम के लिए साय के नाम की घोषणा की तो विष्णुदेव साय को वो बात याद आ गई. अमित शाह ने खुद से और जनता से जो वादा किया था उसे पूरा किया. साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

लक्ष्य 23 से 24

Amit Shah wrote script of Chhattisgarh’s new CM Vishnudev Sai: बीजेपी आलाकमान की मंशा है कि 2023 में छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को मौका देकर 2024 का लोकसभा चुनाव अपने पक्ष में किया जाए. जिस तरह से कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय गठबंधन बनाया है, उसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी आलाकमान ने 2024 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. जिस तरह से पार्टी ने विष्णुदेव साय को प्रमोट किया है.

Amit Shah wrote script of Chhattisgarh’s new CM Vishnudev Sai: इससे साफ है कि वह लोगों तक यह संदेश पहुंचाना चाहती हैं कि वह सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर कायम हैं. कांग्रेस और अन्य पार्टियां लंबे समय से बीजेपी पर ऊंची जाति की राजनीति करने का आरोप लगाती रही हैं. इस कदम से बीजेपी ने विपक्ष के सभी दावों की हवा निकाल दी है.

Amit Shah wrote script of Chhattisgarh’s new CM Vishnudev Sai: साय को सीएम चुनने के पीछे की कहानी: साई एक साधारण कार्यकर्ता, सांसद और फिर सीएम बनने जा रहे हैं. जब भाजपा का एक साधारण कार्यकर्ता भी इस पद तक पहुंच सकता है तो दूसरा कार्यकर्ता क्यों नहीं। इस सोच से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह दोगुना हो जाएगा.

Amit Shah wrote script of Chhattisgarh’s new CM Vishnudev Sai: 2024 में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के इसी जोश के साथ आगे बढ़ेगी और इंडी गठबंधन को हराने की तैयारी करेगी. साय न सिर्फ आदिवासी समाज के बड़े नेता हैं बल्कि केंद्रीय मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं. पार्टी चाहती है कि उनकी छवि को बढ़ावा देकर आदिवासी वोटों को एकतरफा तौर पर बीजेपी के पक्ष में किया जाए.

साय को राजनीति विरासत में मिली

Amit Shah wrote script of Chhattisgarh’s new CM Vishnudev Sai: सरपंच पद से अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले साई अमित शाह के मापदंडों में बिल्कुल फिट बैठते हैं. साई ने तीन बार छत्तीसगढ़ भाजपा इकाई का नेतृत्व किया. साय के दादा भी मनोनीत विधायक थे, उनके पिता स्वयं जनसंघ के आजीवन सदस्य थे. साय को राजनीति विरासत में मिली। उनकी काबिलियत को देखते हुए उन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया.

Amit Shah wrote script of Chhattisgarh’s new CM Vishnudev Sai: 1998 में साई ने पत्थलगांव सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गये. पत्थलगांव की वह हार सई कभी नहीं भूली। वे जनता के बीच गये और जशपुर से दूसरी बार विधायक चुने गये. साय का राजनीतिक सफर यहीं से शुरू हुआ और कभी नहीं रुका. पार्टी ने आज उनकी मेहनत और समर्पण को सलाम करते हुए उन्हें सीएम पद के लिए चुना है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button