अमरकंटक स्नेह यात्रा 2023: हम शिक्षा के माध्यम से ऊंच- नीच के भेदभाव को खत्म कर सकते हैं- जगद्गुरु राजराजेश्वरानंद माउली सरकार
अनूपपुर: पवित्र नगरी अमरकंटक के मां नर्मदा उद्गम मंदिर से जगद्गुरु राजराजेश्वरानंद माउली सरकार के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप सामाजिक समरसता के लिए प्रारंभ की गई स्नेह यात्रा पांचवें दिन अपने पड़ाव के अनुसार आज ग्राम बलबहरा, गोरसी, चोरभटी, गोधन, सुलखारी, पौड़ी, सिंधौरा, खोडरी होते हुए व्यंकटनगर पहुंची स्नेह यात्रा का गांव-गांव में भव्य स्वागत किया गया।
सेवा बस्तियों में ग्राम भृमण आयोजित कर हम सब एक है का संदेश दिया गया। इस दौरान जगद्गुरु राज राजेश्वरानंद माउली सरकार के द्वारा हर जाति के व्यक्तियों से ग्रह भेंट कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया।
गुरुजी ने कहा कि हम शिक्षा के माध्यम से ऊंच- नीच के भेदभाव को खत्म कर सकते हैं। अशिक्षित व्यक्ति ही सबसे पिछड़ा है। घर परिवार में सभी को एक रहना चाहिए। भाग्य की प्राप्ति उद्योग व कौशल से है। सभी के ह्रदय में भारतीय संस्कृति का भाव व हम सब एक है का भाव जागृत होने चाहिय, तभी इस यात्रा की सार्थकता है।
इस दौरान समन्वयक जन अभियान परिषद उमेश पाण्डेय, फते सिंह, दिलीप शर्मा, अनुराधा तिवारी, पुष्पेन्द्र नामदेव, दिनेश विश्वकर्मा, हेमा राठौर, नीरजनयन आदि लोग के साथ ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, नवांकुर संस्थाओ के लोग, परामर्शदाता के साथ सीएमसीएलड़ीपी छात्र, ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं तथा युवा उपस्थित रहे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS